रांची: छोटे भाई को पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा, कर दी हत्या  

छोटे भाई और पत्नी के बीच अवैध संबंध होने का शक था, लेकिन जब उन दोनों को एक साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो छोटे भाई की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement
हत्या के बाद घटनास्थल पर मौजूद पुलिस हत्या के बाद घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

सत्यजीत कुमार

  • खूंटी,
  • 10 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:42 PM IST
  • कई बार घर में हुआ था विवाद 
  • पुलिस ने आरोपी किया गिरफ्तार
  • पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव 

झारखंड के रांची में ​बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी. बताया गया है कि पत्नी और छोटे भाई के बीच अवैध संबंध होने का शक था. कई बार इसे लेकर घर में विवाद भी हुआ, लेकिन इस बार छोटे भाई को पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा, तो बड़ा भाई आपा खो बैठा और सब्बल से प्रहार कर छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया. 

Advertisement

खूंटी के थाना सोनाहातु में गांव बरसालडीह की ये घटना है. गोदाधर लोहरा ने अपने छोटे भाई राम सिंह लोहरा की सब्बल से वार कर हत्या कर दी. बड़े भाई को शक था कि उसकी पत्नी के साथ उसका अवैध संबंध है. इसको लेकर पहले भी कई बार दोनों में कहा सुनी हुई थी. बड़े भाई ने कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. 

बताया गया है कि बीती रात गोदाधर लोहरा ने छोटे भाई को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा, जिसके बाद वह अपना आपा खो बैठा और छोटे भाई पर पास में ही रखे सब्बल से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है. 

Advertisement

बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं आरोपी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.  (इनपुट- खूंटी से अरविंद सिंह)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement