पुणे: पीजी में शॉर्ट्स पहनकर घूमने पर लड़कियों की चप्पलों से पिटाई, 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र के पुणे में एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई कि उनके पीजी में रहने वाली लड़कियों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है. यह मारपीट इसलिए की गई क्योंकि वह महिलाएं शॉर्ट्स पहन कर इलाके में घूमती थीं. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

aajtak.in

  • पुणे,
  • 05 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST
  • पीजी में रहने वाली महिलाओं की चप्पलों से पिटाई
  • पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है

महाराष्ट्र के पुणे में कुछ लोगों ने शॉर्ट्स पहनने के कारण महिलाओं की चप्पलों से पिटाई कर दी. इस मामले में छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. चंदन नगर पुलिस ने बताया कि मामला खराड़ी के रक्षक नगर का है.

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिलाएं यहां एक पीजी में रहती हैं और अलग-अलग कंपनियों में नौकरी करती हैं. पीजी की मालकिन ने इसे लेकर शिकायत दर्ज करवाई की कुछ लोगों ने उनके पीजी में रहने वाली महिलाओं के साथ मारपीट की. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद 6 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 448, 323, 504, 506, 143, 147, 149 के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement

चप्पलों से पीटकर दी घर तोड़ने की धमकी
एक एजेंसी के मुताबिक, शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि ये लोग अक्सर उनसे किसी ना किसी बात को लेकर झगड़ते रहते हैं. इस बार उन्होंने पीजी में रह रही महिलाओं के कपड़ों को लेकर इस तरह की हरकत कर दी. उन्होंने बताया कि बुधवार की रात कुछ लोग उनके घर आए और इस बात पर लड़ने लगे कि उनके पीजी में रहने वाली महिलाएं शॉर्ट्स पहन कर इलाके में घूमती हैं. विवाद इस हद तक बढ़ गया कि उन्होंने पीजी में रह रही लड़कियों को पहले चप्पलों से पीटा और फिर घर तोड़ने की धमकी भी दी.

दबंगों ने की महिलाओं के साथ मारपीट
इससे पहले हाल ही में उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में दबंगों ने एक घर में घुसकर 2 महिलाओं को मारपीट कर घायल कर दिया. महिलाओं ने अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया. पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिलाओं का कहना है कि उनके घर में एक चोरी हुई थी, जिसके कुछ दिन बाद उन्होंने एक चोर को घर के पास ही जुआ खेलते हुए देखा. जैसे ही महिलाओं ने चोर को पकड़वाने के लिए पुलिस को फोन किया, उन लोगों को इसकी भनक लग गई. महिलाओं ने बताया कि चोर सहित आधा दर्जन लोगों ने उनके घर पर धावा बोल दिया और मारपीट करने लगे. इसी के साथ उन्होंने उनके साथ अश्लील हरकत भी की. प्रभारी निरीक्षक आजाद पाल सिंह का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिख लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement