पश्चिम बंगाल: घर में लटक रही थी टीचर की लाश, खेत में बेजान पड़े मिले मासूम बेटा और बेटी, जांच में उलझी पुलिस

पुलिस के मुताबिक, यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने मौका-ए-वारदात से उस शख्स की लाश को कब्जे में लिया. जबकि उसके मासूम बेटा-बेटी के शव खेत से कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजे.

Advertisement
पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है

aajtak.in

  • उत्तर 24 परगना,
  • 16 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में मंगलवार को एक स्कूल शिक्षक और उनके दो बच्चे घर के अंदर मृत अवस्था में पाए गए. ये खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. हालांकि उन तीनों की मौत कैसे हुई, पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

जिला पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि यह सनसनीखेज मामला शिबदाशपुर पुलिस थाना क्षेत्र के हालीशहर के रामचन्द्रपुर गांव का है. जहां रहने वाले एक शख्स की लाश उसके घर में छत से लटकी हुई थी. जबकि उसके दो बच्चों की लाश एक खेत से बरामद की गई है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने मौका-ए-वारदात से उस शख्स की लाश को कब्जे में लिया. जबकि उसके मासूम बेटा-बेटी के शव खेत से कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजे.

हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस को यह पता नहीं चल सका कि एक ही परिवार के तीन लोग कैसे मौत के मुंह में समा गए. यह महज इत्तेफाक है या कोई साजिश? क्योंकि बच्चों के पिता की लाश तो घर में लटक रही थी, लेकिन दोनों बच्चों खेत में कैसे पहुंचे? उनका कत्ल घर में किया गया या खेत में? उनकी हत्या किसने और क्यों की?

ऐसे तमाम सवाल हैं, जिनके जवाब अब पुलिस तलाश रही है. फिलहाल, पुलिस को अब तीनों के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में जांच चल रही है. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement