पति को जेल से निकलवाने का झांसा, अश्लील वीडियो और ब्लैकमेलिंग... महिला से रेप करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार

यह मामला कोलकाता के पार्क स्ट्रीट पुलिस स्टेशन का है. जहां महिला ने लगभग एक महीने पहले शिकायत दर्ज कराई थी. उसी शिकायत के आधार पर पार्क स्ट्रीट पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को पकड़ा है (फोटो- ITG) पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को पकड़ा है (फोटो- ITG)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 24 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST

कोलकाता के वाटगंज इलाके से एक व्यक्ति को एक महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने महिला से जेल में बंद उसके पति की रिहाई कराने का वादा किया था. लेकिन उसने झांसा देकर महिला के साथ ये घिनौनी वारदात अंजाम दे डाली.

यह मामला कोलकाता के पार्क स्ट्रीट पुलिस स्टेशन का है. जहां महिला ने लगभग एक महीने पहले शिकायत दर्ज कराई थी. उसी शिकायत के आधार पर पार्क स्ट्रीट पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

संबंधित पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि आरोपी ने महिला के सामने खुद को एक सैन्यकर्मी बताया था. और फिर उसने महिला को जेल में बंद उसके पति की रिहाई के लिए कानूनी मदद दिलाने का वादा किया था.

अधिकारी के मुताबिक, साल 2024 में आरोपी ने महिला को दो-तीन महीने की अवधि के दौरान कई बार मिलने के लिए कहा. महिला ने शिकायत में आरोप लगाया कि ऐसी ही एक मुलाकात के दौरान वह उसे एक सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया.

आरोपी ने बलात्कार का एक वीडियो भी बना लिया था, जिसे दिखाकर वो महिला को ब्लैकमेल कर रहा था. उसने महिला को धमकी दी कि अगर उसने पुलिस से संपर्क किया तो वह उसकी अश्लील वीडियो वायरल कर देगा.

अब पुलिस ने बताया कि आरोपी को बुधवार रात एक गेस्ट हाउस से गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हम तकनीकी और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटा रहे हैं और शहर के विभिन्न हिस्सों में उनकी यात्राओं के बारे में भी जानकारी जुटा रहे हैं. सेना से जुड़े होने के उनके दावों की पुष्टि की जा रही है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement