West Bengal: मॉडलिंग ऑफर के नाम पर महिला को फ्लैट में बुलाया, शराब पिलाकर किया गैंगरेप

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले (Hooghly West Bengal) के श्रीरामपुर इलाके में मॉडलिंग ऑफर के बहाने एक विवाहिता के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. दोस्त की पत्नी को जबरन शराब पिलाकर फ्लैट में ले जाकर गैंगरेप किया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
मॉडलिंग ऑफर के बहाने किया गैंगरेप. (Representational image) मॉडलिंग ऑफर के बहाने किया गैंगरेप. (Representational image)

aajtak.in

  • हुगली,
  • 22 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST
  • आरोपी मॉडलिंग के नाम पर बना लेते थे अश्लील वीडियो
  • पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले (Hooghly West Bengal) में मॉडलिंग ऑफर के बहाने एक विवाहिता के साथ गैंगरेप किया गया. आरोप है कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपी महिला को मॉडलिंग करवाने का झांसा देकर एक फ्लैट में ले गए. इसके बाद महिला को शराब पिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया. घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, हुगली जिले के श्रीरामपुर इलाके में दीपक घोष और विश्वजीत दास नाम के दो आरोपियों ने एक महिला को मॉडलिंग करने का झांसा दिया. दोनों आरोपी महिला को एक फ्लैट में ले गए. इसके बाद जबरन महिला को शराब पिलाई और गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. महिला ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी अपने पति को दी. इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई.

यह भी पढ़ें: घर की खिड़की पर लटकी मिली एक्ट्रेस शहाना की लाश, कस्टडी में पति

पीड़िता के पति ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसकी पत्नी को धमकी भी दी. इस मामले की शिकायत पुलिस से की है. पीड़िता के पति का आरोप है कि दोनों अभियुक्त इससे पहले भी कई लड़कियों को बहला-फुसलाकर उसके साथ अश्लील हरकतें और उनकी अश्लील तस्वीरें ले चुके हैं. चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी श्रीरामपुर जोन डॉ. अरविंद आनंद ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपी दीपक घोष और विश्वजीत दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है.

Advertisement

रिपोर्टः भोलानाथ साहा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement