पश्चिम बंगालः नाराज पत्नी ने कर ली दूसरी शादी, ससुराल के सामने धरने पर बैठा पहला पति

बर्दवान की रामचंद्र कॉलोनी की में रहने वाली एक युवती की शादी दो साल पहले अवनीश (बदला हुआ नाम) के साथ हुई थी. उन दोनों ने प्रेम विवाह किया था. लेकिन शादी के 3 महीने बाद ही पति-पत्नी के बीच अनबन होने लगी. रोज घर में झगड़ा होने लगा.

Advertisement
महिला ने अवनीश के साथ जाने से साफ मना कर दिया है महिला ने अवनीश के साथ जाने से साफ मना कर दिया है

अनुपम मिश्रा

  • कोलकाता,
  • 16 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:57 PM IST
  • दो साल पहले दोनों ने किया था प्रेम विवाह
  • शादी के तीन महीने बाद ही घर में शुरू गई थी कलह
  • मारपीट से तंग आकर पत्नी ने छोड़ दिया था घर

पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स अपनी पत्नी को वापस हासिल करने के लिए धरने पर बैठा है. जबकि उसकी नाराज पत्नी ने दूसरी शादी कर ली है. अब वो पहले पति के साथ नहीं जाना चाहती. घरेलू कलह के चलते महिला ने पहले पति का घर छोड़ दिया था.

Advertisement

बर्दवान की रामचंद्र कॉलोनी की में रहने वाली एक युवती की शादी दो साल पहले अवनीश (बदला हुआ नाम) के साथ हुई थी. उन दोनों ने प्रेम विवाह किया था. लेकिन शादी के 3 महीने बाद ही पति-पत्नी के बीच अनबन होने लगी. रोज घर में झगड़ा होने लगा. घरेलू कलह इतनी बढ़ गई कि अवनीश की पत्नी ससुराल छोड़कर मायके चली गई और फिर लौटकर नहीं आई.

धरने पर बैठे अवनीश का आरोप है कि वो अपनी पत्नी को वापस लाने भी गया था. लेकिन उसके परिजनों ने उसे मारपीट कर वहां से भगा दिया. तब वो अपनी पत्नी के घर भी नहीं गया. कुछ दिनों पहले ही उसे अपनी पत्नी की दूसरी शादी की खबर मिली. ये सूचना मिलते ही अवनीश अपनी पत्नी की नई ससुराल पहुंच गया और यहां धरने पर बैठ गया.

Advertisement

इसे भी पढ़ें-- दहेज में नहीं मिली बाइक तो पत्नी को पहले मारा-पीटा, फिर हाथ-पैर बांधकर मुंडा दिया सिर

उसने हाथ में एक पोस्टर भी ले रखा है, जिस पर लिखा है कि "मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. एक दूसरे बोर्ड पर लिखा हुआ है कि तुम मुझ पर गलत आरोप लगाकर क्यों दूसरे के साथ चली गई."

ज़रूर सुनें-- अंग्रेज़ों का बनाया राजद्रोह क़ानून सरकारें क्यों नहीं हटाना चाहतीं?

उधर, महिला का कहना है कि अवनीश उस पर अत्याचार करता था. उसके साथ मारपीट करता था. इसी वजह से वो वहां से भाग गई. अब मामला अदालत में चल रहा है. बार-बार तलाक की अर्जी लगाने के बावजूद उसने तलाक नहीं दिया है. महिला ने साफ कर दिया कि वह अवनीश के साथ वापस नहीं जाएगी. उसने अवनीश से कहा कि दोबारा वो उसकी ससुराल में पांव भी ना रखे. अब यह मामला कोर्ट में चल रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement