आपके यहां भी शादी है तो देख लें ये Video, अलर्ट रहेंगे तो शायद नहीं होगी ऐसी घटना

अगर आपके घर में शादी है या आप किसी शादी में जा रहे हैं तो आपको ये खबर ध्यान से पढ़नी चाहिए. खुशियों के पलों में आपकी लापरवाही बड़ा नुकसान कर सकती है. यूपी के चित्रकूट में एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला आया है. यहां एक मैरिज हॉल में शादी की रस्मों के बीच चोर ने शातिराना अंदाज में वारदात को अंजाम दिया है.

Advertisement
सीसीटीवी में कैद हुआ चोर सीसीटीवी में कैद हुआ चोर

aajtak.in

  • चित्रकूट,
  • 28 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST

शादियों का दौर शुरू होते ही यहां चोरों ने मैरिज हाउसों को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है. अधिकांश शहरों में मैरिज हॉल से चोरी के मामले दर्ज हो रहे हैं. मामला चित्रकूट के सीतापुर चौकी क्षेत्र के कपसेठी का है. यहां एक मैरिज हॉल में शादी की रस्मों के दौरान एक चोर बड़े ही शातिराना अंदाज में हाथ में लिए जैकेट की आड़ में नगदी और जेवरात से भरा बैग लेकर चंपत हो गया. चोर की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. ऐसे में शादी के माहौल में सभी के अलर्ट रहने से ही ऐसी घटनाएं बच सकती हैं.

Advertisement

घटना से मच गई अफरा-तफरी

पीड़ित दूल्हे पक्ष का कहना है कि चोरी हुए बैग में दो लाख से ज्यादा की नगदी और 6 तोला के लगभग सोना था. रीति रिवाजों से फुर्सत होने के बाद जब महिलाओं को बैग का ध्यान आया तो उन्होंने उसकी तलाश की. गायब मिलने पर अफरा-तफरी मच गई.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर

वर पक्ष ने मैरिज हाउस में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो उसमें एक 20 साल के युवक द्वारा अपनी जैकेट की आड़ में बैग चोरी करके ले जाने की घटना साफ साफ नजर आ रही है. 

जैकेट में बैग छुपाकर ले गया चोर

पीड़ित पक्ष ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले तो रात 9 बजकर 49 मिनट के करीब एक युवक जैकेट में बैग छुपाकर बाहर जाता हुआ नजर आया.

Advertisement

मामले की जांच की जा रही

नगर क्षेत्राधिकारी कर्वी, हर्ष पांडेय का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. चोर की धरपकड़ के प्रयास भी किए जा रहे हैं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement