उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में इस बार दिवाली के मौके पर आतिशबाजी को प्रतिबंधित कर दिया गया था इसके बावजूद कुछ शस्त्र लाइसेंसधारी दिवाली की रात हर्ष फायरिंग करने से नहीं चूके. ऐसा ही एक वीडियो वायरल होने पर वाराणसी की चोलापुर थाने की पुलिस ने फायरिंग करने वालों के खिलाफ एफआईआर लिखकर उनके लाइसेंसी रिवॉल्वर को भी जप्त कर लिया है.
लाइसेंसी रिवॉल्वर से पिता-पुत्र को हर्ष फायरिंग करना उस वक्त भारी पड़ गया जब सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल होने लगा. दरअसल, दिवाली की रात वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज बाजार में उस वक्त अफरातफरी मच गई थी जब उसी इलाके में रहने वाले व्यापारी पिता-पुत्र ने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से बाजार में खड़े होकर कई राउंड हर्ष फायरिंग कर डाली.
देखें: आजतक LIVE TV
इसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल होने लगा. वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और फायरिंग करने वाले पिता-पुत्र के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर लिया.
इसके साथ ही पिता-पुत्र ने जिस लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग की थी उसको भी पुलिस ने जप्त कर लिया है. हैरानी की बात यह है कि बाजार में फायरिंग कि सुबह पुलिस कप्तान ने पूरे दलबल के साथ गस्त किया था और वाराणसी से आजमगढ़ को जोड़ने वाली उसी सड़क पर फायरिंग के कुछ देर पहले ही दो रोडवेज बसें भी गुजरी थीं, लेकिन खुशकिस्मती से कोई हादसा नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें-
रोशन जायसवाल