कानपुर: कचहरी में वकील के चेंबर में खेल रहे थे जुआ, वकीलों ने पकड़ कर पीटा

कानपुर कचहरी में एक वकील के चेंबर में खेले जा रहे लाखों रुपये का जुआ पकड़ा गया. बार अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी का कहना है कि गुरुवार को जो जुआ पकड़ा गया है वो पुलिस की मिलीभगत से चल रहा था. जुआ पकड़ने के बाद वकील के चेंबर को सील कर दिया गया है.

Advertisement
वकील के चेंबर में खेला जा रहा था जुआ वकील के चेंबर में खेला जा रहा था जुआ

सिमर चावला

  • कानपुर,
  • 14 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

कानपुर कोर्ट परिसर में एक वकील के चेंबर में खेले जा रहे लाखों रुपये का जुआ पकड़ा गया. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चन्द्र त्रिपाठी और महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में कचहरी परिसर में वकील के चेंबर में जुआ पकड़ा गया. बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी और वकीलों की मौजूदगी में चेंबर सील कर दिया गया.

बताया जा रहा है कि पदाधिकारियों ने जुआ खेलने वाले युवकों को पकड़ लिया था. जिसमें वकीलों ने उनकी जमकर पिटाई की गई. वकीलों को आता देख भगदड़ मच गई. जिसमें से कई लोगों को वकीलों ने पकड़ लिया और जुआ खेलने के मामले में उनकी जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद आरोपी वहां से भाग गए.

Advertisement

इससे पहले भी कोर्ट परिसर में जुआ खेलने के मामले सामने आए हैं. जिसमें मुस्लिम कैंटीन में लगभग करीब 25 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़े गए थे. बार एसोसिएशन के लोगों को कोर्ट परिसर के दूसरे हिस्से में भी जुआरी जुआ खेलते पकड़ा था. तलाशी अभियान के दौरान अस्थायी कैंटीन पर भी छापा पड़ा जहां अधिकारियों को दरी व ताश की गड्डियां मिलीं थी. इसके बाद कैंटीन को बंद कर दिया गया था. 

बार अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी का कहना है कि गुरुवार को जो जुआ पकड़ा गया है. वो पुलिस की मिलीभगत से चल रहा था. मौके से डेढ़ लाख रुपये और दो मोबाइल पकड़े गए पुलिस को बुलाया लेकिन वह नहीं आई. बार एसोसिएशन द्वारा झाबुआ खिलाया जा रहा था उस चेंबर को सील कर दिया है. 
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement