उत्तर प्रदेश: लखनऊ में दारोगा से मारपीट का वीडियो वायरल, जड़े ताबड़तोड़ थप्पड़, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक पुलिसवाले की कार दूसरी कार से टकरा जाने के बाद मौजूद भीड़ ने दारोगा के साथ जमकर मारपीट की और थप्पड़ भी जड़े. हालांकि, दारोगा की शिकायत पर  पुलिस ने थप्पड़ मारने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान दारोगा को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो गया.  

Advertisement
arrest arrest

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 03 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST
  • लखनऊ में दारोगा से मारपीट
  • दारोगा को जड़े ताबड़तोड़ थप्पड़

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक पुलिसवाले की कार दूसरी कार से टकरा जाने के बाद मौजूद भीड़ ने दारोगा के साथ जमकर मारपीट की और थप्पड़ भी जड़े. हालांकि, दारोगा की शिकायत पर पुलिस ने थप्पड़ मारने वाले आरोपी प्रियांक माथुर को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में प्रियांक के अलावा आशीष शुक्ला, प्रांजुल माथुर और प्रवेंद्र को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली में वकील प्रियांक माथुर ने ही जेड दरोगा को थप्पड़ मारा था. इस दौरान दरोगा को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो गया.  

Advertisement

दरअसल, थाना हसनगंज स्थित निराला नगर क्षेत्र में होटल द रेजिडेंस में एक बारात जा रही थी. इस दौरान एक दारोगा की कार से अन्य कार को टक्कर लग गई. उसके बाद वहां मौजूद बारात के लोगों ने दारोगा को पकड़ लिया और कई थप्पड़ मारे. मामले का वीडियो वायरल  हो गया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी आशीष शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक पीलीभीत में तैनात दरोगा विनोद कुमार आयोग के कागज लेने के सिलसिले में लखनऊ आए हुए थे. इस दौरान देर रात उनकी कार एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एक दूसरी कार से टकरा गई. ये कार वहां होटल के बाहर बारात में आए लोगों की थी. दरोगा के साथ मारपीट की गई. इस दौरान लोगों ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया.

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक, दारोगा पीलीभीत जिले का है और यहां किसी काम से आया हुआ था. मामले को लेकर दारोगा ने हसनगंज थाने में तहरीर दी और मारपीट का मुकदमा किया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement