वीडियो कॉल कर दिखाता था अश्लील VIDEO, फिर रिकॉर्डिंग कर ठगे 15 करोड़ रुपये

गुरुग्राम साइबर पुलिस ने 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, शिकायतों के आधार पर देशभर में 215 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 13 मामले हरियाणा में दर्ज किए गए थे. इसमें से दो मामले साइबर पुलिस स्टेशन मानेसर में दर्ज थे. आरोपी के कब्जे से 1.15 लाख रुपये नकद और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

aajtak.in

  • गुरुग्राम,
  • 18 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

हरियाणा की गुरुग्राम साइबर पुलिस ने देशभर में लोगों से 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, शिकायतों के आधार पर देशभर में 215 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 13 मामले हरियाणा में दर्ज किए गए थे. इसमें से दो मामले साइबर पुलिस स्टेशन मानेसर में दर्ज थे.

पुलिस उपायुक्त (साइबर) सिद्धांत जैन ने बताया कि हरियाणा के नूंह जिले के रहने वाले मोहम्मद आमिर और अकरम खान ने वीडियो कॉल करके लोगों को ठगा और उन्हें अश्लील वीडियो देखने के लिए मजबूर किया. इसके बाद उन्होंने फोन कॉल किए और लोगों को पैसे ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया. दोनों को 5 मार्च को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- वीडियो कॉल, फर्जी कुरियर कंपनी का नंबर और... ठगी करने वाले 7 साइबर अपराधी अरेस्ट

'देशभर में 15.83 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी'

पुलिस उपायुक्त ने ये भी कहा, गिरफ्तार दोनों आरोपी के कब्जे से 1.15 लाख रुपये नकद और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) द्वारा जब्त किए गए फोन और सिम कार्ड के डेटा की समीक्षा करने के बाद यह पाया गया कि उन्होंने लगभग 15.83 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

'गुरुग्राम पुलिस ने 14 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार'

इससे पहले पिछले महीने में गुरुग्राम पुलिस ने 14 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया था. साथ ही पुलिस ने 46 करोड़ 55 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध में की गई कुल 12,116 शिकायतों का खुलासा किया था. आरोपियों की पहचान रंजीत, अकरम खान, ताहिर, अंकित गुप्ता, अमित, मुबारिक, रोहतास, मुकेश, सुनील, मृत्युंजय ओझा, सीता ओझा, विनोद, हर्षित सैनी और आशीष के रूप में हुई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement