सहारनपुर में पेड़ से लटकी मिली लड़की की लाश, प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने का शक

सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि मृतका की पहचान प्रीति के रूप में हुई है, जो बिहारी गढ़ की रहने वाली थी. उसकी लाश बुधवार शाम गांव में आम के बाग में एक पेड़ से लटकी मिली.

Advertisement
लड़की की लाश पुलिस ने बाग से बरामद की लड़की की लाश पुलिस ने बाग से बरामद की

aajtak.in

  • सहारनपुर,
  • 10 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक लड़की ने अपने प्रेमी की बेवफाई से तंग आकर खुदकुशी कर ली. उसकी लाश एक आम के बाग में पेड़ से लटकी हुई थी. पुलिस ने सूचना मिलने पर लड़की के शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अब पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

मामला सहारनपुर के जैतपुर कला गांव का है. जहां 19 वर्षीय एक युवती अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी. लेकिन उसने शादी से इनकार कर दिया. इस बात से आहत होकर लड़की ने आत्महत्या कर ली. यह जानकारी जिला पुलिस ने गुरुवार को दी.

Advertisement

सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने पीटीआई को बताया कि मृतका की पहचान प्रीति के रूप में हुई है, जो बिहारी गढ़ की रहने वाली थी. उसकी लाश बुधवार शाम गांव में आम के बाग में एक पेड़ से लटकी मिली. एसपी ने बताया कि प्रीति मंगलवार को अपने घर से लापता हो गई थी. उसका पता नहीं चलने पर परिवार ने स्थानीय पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि स्थानीय निवासियों ने लड़की का शव पेड़ से लटके देखा था. इसी के बाद उन लोगों ने पुलिस को सूचना दी. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि युवती किसी व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में थी और उससे शादी करना चाहती थी.

एसपी सागर जैन ने कहा कि ऐसे संकेत मिले हैं कि वह अपने प्रेमी द्वारा शादी से इनकार करने से परेशान थी, जिसके बाद उसने कथित तौर पर अपने दुपट्टे से आत्महत्या कर ली. हालांकि, मौत की परिस्थितियों की पुष्टि के लिए आगे की जांच चल रही है.

Advertisement

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जिस बाग में शव मिला है, उसे दो लोगों ने पट्टे पर ले रखा था, जिनसे पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है. एसपी ने कहा कि परिवार ने अभी तक इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement