Muzaffarnagar Crime: खेत में मिली किसान की गोली लगी लाश, हत्या और खुदकुशी के बीच उलझा मामला

स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) जयवीर सिंह ने बताया कि 38 वर्षीय किसान नरेंद्र की लाश उसके खेत में मिली. लाश पर गोली लगने के निशान भी मिले हैं. एसएचओ ने बताया कि लाश के पास से एक देसी पिस्तौल बरामद की गई है.

Advertisement
किसान की लाश के पास एक देसी पिस्टल भी मिली है (फोटो- Gork) किसान की लाश के पास एक देसी पिस्टल भी मिली है (फोटो- Gork)

aajtak.in

  • मुजफ्फरनगर,
  • 24 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:43 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शुक्रवार को एक किसान की लाश उसके खेत में मिली तो हड़कंप मच गया. उसके जिस्म पर गोलियों के निशान मिले हैं. जिसके बाद यह मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उलझता नजर आ रहा है. पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) जयवीर सिंह ने पीटीआई को बताया कि 38 वर्षीय किसान नरेंद्र की लाश उसके खेत में मिली. लाश पर गोली लगने के निशान भी मिले हैं. एसएचओ ने बताया कि लाश के पास से एक देसी पिस्तौल बरामद की गई है. 

Advertisement

एसएचओ जयवीर सिंह ने बताया कि अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का. उन्होंने कहा कि नरेंद्र दिन में पहले अपने खेतों में गया था और बाद में उसका शव गोली लगने के निशान के साथ मिला.

एसएचओ ने कहा कि नरेंद्र की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement