उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले (UP Mirzapur) में पिता-पुत्र के अपहरण (Kidnapping) का मामला सामने आया है. यहां एक युवक के अपहरण के आरोपी सपा नेता ने युवक के पिता का भी अपहरण कर लिया था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए मड़िहान के सपा नेता और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया, बाद में आरोपियों को जेल भेज दिया गया. यह मामला मड़िहान थाना अंतर्गत राजगढ़ बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, 30 अप्रैल को किसान छोटे लाल का राजगढ़ में करबला के पास से एक सफेद रंग की कार से आए चार लोगों ने अपहरण कर लिया था. परिजन की शिकायत पर पुलिस ने थाना मड़िहान में 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर जलालपुर माफी गांव से सुभाष सिंह के ट्यूबवेल पर छापेमारी की. इस दौरान वहां से छोटेलाल को पुलिस ने बरामद कर लिया. वहीं मौके से 6 आरोपियों को भी पकड़ लिया. इनमें समाजवादी पार्टी (SP) के नेता मड़िहान विधानसभा से पार्टी के पूर्व अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह, तरुण विश्वकर्मा, कमला, देवेन्द्र सिंह, पुन्नु उर्फ विमलेश व सुभाष सिंह को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ेंः फतेहपुर में लड़की का अपहरण कर धर्मांतरण कराने का प्रयास, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा
पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो व दो बाइक और आरोपी शैलेश कुमार सिंह के पास से एक 32 बोर की रिवॉल्वर और 5 कारतूस बरामद किए. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित छोटेलाल के लड़के का भी अपहरण हो गया था. इसमें SP नेता शैलेश कुमार सिंह भी आरोपी है. पुलिस ने बताया कि छोटेलाल के लड़के की तलाश जारी है. अपर पुलिस अधीक्षक महेश अत्रि ने कहा कि 30 अप्रैल को एक किसान छोटेलाल के अपहरण की सूचना मिली थी. जिस पर केस दर्ज कर जांच की गई हुई तो जमालपुर माफी गांव से सुभाष सिंह के ट्यूबवेल से किसान को बरामद कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
सुरेश कुमार सिंह