UP: लखनऊ में चाचा ने 14 महीने के भतीजे को फर्श पर पटककर मार डाला, जानिए वजह

यूपी की राजधानी लखनऊ (UP capital Lucknow) में एक युवक ने अपने 14 महीने के भतीजे को क​थित तौर पर फर्श पर पटककर मार (Murder) डाला. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस (Police case) दर्ज कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
लखनऊ में 14 महीने के भतीजे को चाचा ने फर्श पर पटककर मार डाला. (Representative image) लखनऊ में 14 महीने के भतीजे को चाचा ने फर्श पर पटककर मार डाला. (Representative image)

सत्यम मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 02 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:53 AM IST
  • पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार
  • लखनऊ के मोहनलालगंज थाने का मामला

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (UP capital Lucknow) में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां चाचा ने अपने ही 14 माह के भतीजे को फर्श पर पटक-पटक कर मौत (Murder) के घाट उतार दिया. बच्चे की मौत से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. डीसीपी साउथ गोपाल चौधरी ने बताया कि घटना सुबह लगभग 9 बजे की है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, हत्या का आरोपी मनीष वर्मा बच्चे का रिश्ते में चाचा लगता है. मनीष ने बच्चे को रंजिश के कारण बिस्तर से उठाकर घर के बाहर मुख्य गेट की फर्श पर पटक दिया. इसके चलते बच्चे का सिर फूट गया और खून बहने लगा. घटना के बाद तुरंत परिजन बच्चे को अस्पताल ले गए, जहां बच्चे की मौत हो गई.

पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए FIR दर्ज कर ली है. डीसीपी गोपाल चौधरी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्या का आरोपी मनीष दीवानगंज चौराहे के मोड़ के पास खड़ा है. यह सूचना मिलने पर पुलिस ने सक्रियता दिखाई और मनीष को दीवानगंज मोड़ से गिरफ्तार कर लिया. विधिक कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है.

Advertisement

बच्चे के परिजन से पूछताछ करेगी पुलिस

डीसीपी गोपाल चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर बच्चे की हत्या करने वाले के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा मोहनलालगंज थाने में दर्ज किया गया है. पुलिस बच्चे के परिजन से पूछताछ करेगी कि आखिर किस रंजिश के कारण बच्चे की हत्या की गई. हत्या का आरोपी मनीष फार्मासिस्ट की पढ़ाई कर रहा है. वह नशे का भी आदी है. बच्चे का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement