गाजियाबाद: मां-बाप के सामने किया बीवी का कत्ल, सिर नहर में और धड़ जंगल में फेंका, ऐसे खुला राज

24 वर्षीय रिया जैन की शादी महज 10 महीने पहले ही गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार निवासी आकाश त्यागी से हुई थी. वो पेशे से इंजीनियर है. आकाश और रिया एक दूसरे से प्यार करते थे. इसी वजह से दोनों के परिवारवालों ने उनकी अरेंज मैरिज करा दी थी.

Advertisement
पुलिस ने आकाश और उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आकाश और उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है

तनसीम हैदर

  • गाजियाबाद,
  • 27 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST
  • 10 माह पहले हुई थी रिया और आकाश की शादी
  • दहेज के लिए रिया को परेशान करते थे ससुरालवाले
  • कत्ल के लिए तीनों आरोपियों ने मिलकर रची थी साजिश

आज के आधुनिक जमाने में भी दहेज हत्या के मामले चौंकाते हैं. यूपी के गाजियाबाद से एक ऐसा ही खौफनाक मामला सामने आया है. जहां दहेज की खातिर एक नवविवाहिता का कत्ल हुआ. कत्ल के बाद अपहरण का ड्रामा किया गया. पहले तो पुलिस भी मामले में उलझ गई, लेकिन जब पुलिस ने कत्ल की इस ब्लाइंड गुत्थी को सुलझाया तो मृतका का पति और सास-ससुर सलाखों के पीछे पहुंच गए.

Advertisement

मामला गाजियाबाद के विजय नगर थाना इलाके का है. जहां बेहद खौफनाक तरीके से कत्ल की इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया. पहले खुद पति ने नई नवेली पत्नी का कत्ल किया. फिर अपने मां-बाप के सामने ही उसकी लाश के टुकड़े किए और उन टुकड़ों को नदी और जंगल में फेंक आया. इसके बाद शातिर पति और ससुरालवालों ने पुलिस से बचने के लिए मृतका के अपहरण की झूठी कहानी पुलिस को सुनाई. आइए आपको बताते हैं इस खूनी साजिश का पूरा सच.

24 वर्षीय रिया जैन की शादी महज 10 महीने पहले ही गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार निवासी आकाश त्यागी से हुई थी. वो पेशे से इंजीनियर है. आकाश और रिया एक दूसरे से प्यार करते थे. इसी वजह से दोनों के परिवारवालों ने उनकी अरेंज मैरिज करा दी थी. लेकिन शादी के बाद आकाश और उसके घरवालों ने रंग दिखाना शुरू कर दिया. वो दहेज की खातिर रिया को परेशान करने लगे.

Advertisement

इसे भी पढ़ें--- कभी सूबे के कई जिलों में बोलती थी तूती, अब गुजरात की जेल में बंद है दबंग नेता अतीक अहमद

नतीजा ये हुआ कि महज 10 महीने बाद ही दहेजलोभी पति और सुसरालवालों रिया की गर्दन काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया और उसकी लाश के दो टुकड़े कर महिला के सिर को नहर और धड़ को मुरादनगर थाना क्षेत्र के जंगल फेंक दिया. हत्या की इस वारदात के बाद आकाश और उसके परिवार ने पुलिस और रिश्तेदारों को गुमराह करने की साजिश रची. 

साजिश के तहत रिया के पति आकाश ने पुलिस को 112 नंबर पर कॉल की और अपनी पत्नी के अपहरण की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस फौरन हरकत में आ गई और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस की एक टीम रिया की तलाश में जुट गई. इसी दौरान पुलिस ने इस वारदात की तमाम कड़ियों को जोड़ते हुए मामले का खुलासा कर दिया. और जो सच्चाई सामने आई वो हैरान करने वाली थी.

पुलिस के मुताबिक महिला के पति और सास ससुर ने ही रिया की गर्दन धड़ से अलग की थी और उसके शव को नहर और जंगल में फेंक दिया था. साजिश को तहत पुलिस को महिला के अपहरण की सूचना दी गई थी. आरोपियों ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया था कि रिया के भाई ने किसी से कर्जा लिया हुआ था. कुछ लोग उनके घर आए और रुपये देने की बात कहकर उसकी पत्नी का अपहरण कर ले गए. 

Advertisement

ज़रूर पढ़ें--- विकास दुबे के डेथ सर्टिफिकेट के लिए भटक रहीं पत्नी रिचा, कहा- अधिकारी झूठे, नहीं हो रही सुनवाई

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पूरी घटना को एक प्लान के तहत अंजाम दिया था. उनको यकीन था कि इस प्लान के तहत न तो महिला की लाश किसी को मिलेगा और ना ही कभी पुलिस हत्या की घटना का खुलासा कर उन्हें पकड़ पाएगी. 

सीओ स्वतंत्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने महिला के अपहरण की सूचना पर जब मामले की जांच शुरू की तो अपहरण की इस घटना में कई लूप पोल्स नजर आए. जिसके बाद सर्विलांस और मैन्युल इंटेलिजेंस के आधार पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया. रिया की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पति आकाश त्यागी और सास उषा त्यागी और ससुर सुरेश त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपियों की निशानदेही पर महिला के शव के धड़ को बरामद कर लिया गया है. हालांकि महिला का सिर अभी पुलिस को नहीं मिला है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. कत्ल में इस्तेमाल आलाकत्ल बलकटी और शव को फेंकने के लिए इस्तेमाल की गई एक स्कूटी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

ससुर की कातिल पुत्रवधु गिरफ्तार
फरीदाबाद में 6 दिन पहले बल्लभगढ़ की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में भरत सिंह नामक शख्स की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने कार्रवाई करते मृतक की पुत्रवधू गीता को बदरपुर बॉर्डर एरिया से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी महिला को अदालत में पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. आरोपित महिला ने संपत्ति हासिल करने के लिए अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ससुर भरत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement