उत्तर प्रदेशः पति की रोड एक्सीडेंट में मौत, नवविवाहिता ने दुखी होकर लगा ली फांसी

पुलिस के अनुसार, यह मामला इटावा के बकेबर टाउन पुलिस स्टेशन इलाके का है. जहां गंज इलाके में नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि तृप्ति नाम की महिला ने गुरुवार की सुबह घर में फांसी लगा ली.

Advertisement

aajtak.in

  • इटावा,
  • 04 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक रोड एक्सीडेंट में पति की मौत हो जाने से दुखी 22 वर्षीय नवविवाहित ने घर में फांसी लगातार खुदकुशी कर ली. पुलिस ने बताया कि महज दो महीने पहले ही उन दोनों की शादी हुई थी. 

इटावा पुलिस के अनुसार, यह मामला इटावा के बकेबर टाउन पुलिस स्टेशन इलाके का है. जहां गंज इलाके में नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि तृप्ति नाम की महिला ने गुरुवार की सुबह घर में फांसी लगा ली. 

Advertisement

बकेबर टाउन पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि तृप्ति की शादी दो माह पहले बकेबर कस्बे के गंज मोहल्ले के रहने वाले शेखर के साथ हुई थी. उन्होंने बताया कि मंगलवार को इलाहाबाद जाते समय उनके पति शेखर की कानपुर देहात के सिकंदरा इलाके में एक सड़क दुर्घटना के दौरान मौत हो गई थी.

थाना प्रभारी विनोद कुमार ने पीटीआई को बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि नवविवाहिता ने अपने पति की मौत से दुखी होकर और अवसाद में आकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि नवविवाहित महिला के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement