चाची के साथ अवैध संबंध, खूनी साजिश और चाचा का मर्डर... पुलिस एनकाउंटर में ऐसे पकड़ा गया कातिल भतीजा

बिजनौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) संजीव वाजपेयी ने बताया कि हत्या ये साजिश मृतक की पत्नी और उसके भतीजे के अवैध संबंधों का नतीजा थी और इस हत्याकांड को आरोपी भतीजे ने अपने एक दोस्त की मदद से अंजाम दिया था. दोनों आरोपियों की उम्र 20 साल के आसपास है.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी भतीजे को उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने आरोपी भतीजे को उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया

aajtak.in

  • बिजनौर,
  • 30 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में अवैध संबंध और हत्या का एक खौफनाक मामला सामने आया है. जहां एक नौजवान ने अपने सगे चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी, क्योंकि चाचा की पत्नी के साथ पांच साल से उसके अवैध संबंध थे और अब इस बात की जानकारी चाचा को हो गई थी. 

बिजनौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) संजीव वाजपेयी ने बताया कि हत्या ये साजिश मृतक की पत्नी और उसके भतीजे के अवैध संबंधों का नतीजा थी और इस हत्याकांड को आरोपी भतीजे ने अपने एक दोस्त की मदद से अंजाम दिया था. दोनों आरोपियों की उम्र 20 साल के आसपास है. बाद में पुलिस के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद आरोपी भतीजे मेहरबान और उसके साथी उमर को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

Advertisement

ASP संजीव वाजपेयी ने पीटीआई को बताया कि किरतपुर के ढोलकियां निवासी 35 वर्षीय फारूक का गोलियों से छलनी शव सोमवार को रामपुर आशा गांव के पास जंगली इलाके से बरामद किया गया था. तभी से पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी. प्रारंभिक जांच में पता चला कि दो लोग उसे मोटरसाइकिल पर वहां लेकर आए थे और भागने से पहले उसे गोली मार दी थी.

पीड़िता के भाई नईम की शिकायत के बाद मेहरबान और उमर के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार देर रात अमन कॉलोनी के पास दोनों को रोकने का प्रयास किया. लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. जिसमें मेहरबान के पैर में गोली लग गई और उमर के साथ उसे भी पकड़ लिया गया. 

Advertisement

पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से दो देसी पिस्तौल, अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया है. पूछताछ के दौरान मेहरबान ने अपनी चाची अमरीन के साथ पांच साल से संबंध होने की बात कबूल की है. ​​

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) संजीव वाजपेयी ने बताया कि जब उसे अपनी पत्नी और भतीजे के अवैध संबंध के बारे में पता चला तो फारूक ने अपनी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया. इसलिए उन्होंने उसे मारने की योजना बनाई थी. अब मृतक की पत्नी से पूछताछ सहित आगे की कार्रवाई चल रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement