नाबालिग लड़की, अपहरण और बलात्कार... हैदराबाद से पीड़िता की बरामदगी, आरोपी युवक गिरफ्तार

बलिया पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि 16 वर्षीय लड़की का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में 21 वर्ष के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वो लड़की को जबरन साथ ले गया था.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है

aajtak.in

  • बलिया,
  • 17 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक नाबालिग लड़की को अगवा करके उसके साथ बलात्कार किए जाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अपहरण के करीब चार महीने बाद लड़की को मुक्त करा लिया गया है. पुलिस घटना के बाद से लगातार आरोपी और लड़की की तलाश कर रही थी. 

बलिया पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि 16 वर्षीय लड़की का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में 21 वर्ष के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वो लड़की को जबरन साथ ले गया था.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, जाम गांव के रोशन कुमार ने इसी साल 20 मार्च को पीड़ित लड़की का अपहरण किया था. इसके बाद वो लड़की को किसी सुनसान जगह पर ले गया था. जहां वारदात को अंजाम दिया गया. इसी के बाद पीड़िता के पिता ने पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई थी.

बलिया के पुलिस अधीक्षक (SP) ओमवीर सिंह ने पीटीआई को बताया कि पुलिस ने आरोपी को गंग किशोर गांव के पास से गिरफ्तार किया है और अपहृत लड़की को उसके कब्जे से मुक्त करा लिया है. 

पुलिस के मुताबिक, मुक्त होने के बाद लड़की ने पुलिस को बताया कि रोशन कुमार उसे शादी का झांसा देकर हैदराबाद ले गया था और करीब तीन महीने तक उसके साथ बलात्कार किया. पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने बीएनएस और पॉक्सो एक्ट के तहत इस केस में बलात्कार का आरोप जोड़ा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement