यूपी ATS ने म्यामांर के रहने वाले दो रोहिंग्याओं को गिरफ्तार किया. आरोपी रफीक और आमीन अवैध तरीके से बांग्लादेश के रास्ते भारत मे घुसपैठ कर रह रहे थे. दोनों को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 6 सोने के बिस्किट बरामद हुए हैं.
ATS के मुताबिक, पिछले काफी वक्त से इनपुट मिल रहा था कि म्यामांर के रहने वाले कुछ रोहिंग्या बांग्लादेश होते हुए भारत-बांग्लादेश इंटरनेशनल बॉर्डर पर मौजूद एजेंट के जरिए भारत में दाखिल हो रहे हैं. साथ ही वे गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल हैं.
यह भी इनपुट मिला कि भारत में घुसपैठ करने के बाद वो भारत का फर्जी पहचान पत्र हासिल कर रह रहे हैं और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बस रहे हैं. जिसके बाद ATS ने एक्शन लेना शुरू किया.
अलीगढ़ से गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के पास से 6 सोने के बिस्किट बरामद हुए हैं. आरोपियों को रिमांड पर लेकर यूपी ATS पूछताछ करेगी. साथ ही यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि पकड़े गए दोनों आरोपी अलीगढ़ कैसे पहुंचे? यहां पहुंचने में किसने उनकी मदद की? साथ ही जाली दस्तावेज उन्हें कैसे मिले? ऐसे तमाम सवालों के जवाब मिलना बाकी है.
गौरतलब है कि अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या को लेकर सुरक्षा एजेंसिया सतर्क हैं. हाल ही में यूपी एटीएस ने गाजियाबाद से रोहिंग्या नागरिक आमिर हुसैन और नूर आलम को गिरफ्तार किया था. दोनों ने रिमांड पर पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे किए थे.
यूपी के ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया था कि रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों को यूपी में ठिकाना बनाने के लिए प्रेरित किया गया है. विधानसभा चुनाव से पहले इन सभी को राशन कार्ड आदि बनवाकर स्थाई सदस्यता भी दिलवाई जा रही है. जिससे यूपी में चुनाव में इनकी भागीदारी रहे.
संतोष शर्मा / अरविंद ओझा