ताजनगरी आगरा से 45 विदेशी सैलानी लापता हो गए हैं. इस बात से आगरा के स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर और ओमिक्रॉन वैरिएंट अलर्ट के बीच आगरा आने वाले विदेशी पर्यटकों पर खास नजर रखी जा रही है. इसी दौरान लापता विदेशियों का पता चला. अब उनकी तलाश में स्वास्थ्य विभाग और लोकल इंटेलीजेंस यूनिट (LIU) की टीमें लगी हुई हैं.
कोविड-19 के खतरनाक वैरिएंट ओमीक्रॉन के खतरे के बीच ये सभी विदेशी पर्यटक आगरा पहुंचे और बिना जांच कराए स्वास्थ्य विभाग के राडार से बाहर निकल गए. जानकारी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने 45 विदेशी पर्यटकों की तलाश के लिए चार रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन किया है.
आगरा पुलिस की लोकल इंटेलीजेंस यूनिट यानी एलआईयू की टीम भी विदेशी पर्यटकों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है. आगरा के सभी होटलों में भी इन 45 विदेशी सैलानियों की तलाश में छानबीन की जा रही है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ओमीक्रॉन के खतरे को देखते हुए शहर में आने वाले सभी विदेशी सैलानियों की स्कैनिंग की जा रही है.
इसे भी पढ़ें--- गर्भवती बहन का कटा सिर लेकर घर से बाहर निकला नाबालिग भाई, बोला- दे दी गुनाहों की सजा
लक्षण नजर आने पर पर्यटकों की सैंपलिंग की जा रही है. लापता हुए पर्यटक नवंबर माह में आगरा आए थे. सीएमओ डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि पर्यटक अब तक आगरा से चले गए होंगे. फिर भी उनकी तलाश की जा रही है. जांच पड़ताल के दौरान पता चला है कि विदेशी सैलानियों ने होटलों के रजिस्टर में गलत नाम और पता लिखवाया था. अब सभी के इंटरनेशनल मोबाइल नंबर भी बंद हैं.
अरविंद शर्मा