अंबाला में किसने तोड़ी ईसा मसीह की प्रतिमा? जांच में जुटी पुलिस

हरियाणा के अंबाला में अज्ञात अराजक तत्वों ने ईसा मसीह की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी. इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • अंबाला,
  • 26 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST
  • पुलिस को सुबह मिली तोड़फोड़ की सूचना
  • इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच

हरियाणा के अंबाला में आज अज्ञात अराजक तत्वों ने ईसा मसीह की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी. इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने रविवार को कहा कि अंबाला में एक चर्च के प्रवेश द्वार पर ईसा मसीह की एक प्रतिमा को कुछ अज्ञात लोगों ने कथित रूप से तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को अंबाला छावनी के होली रिडीमर चर्च में हुई. अंबाला छावनी थाने के एसएचओ अनिल कुमार ने कहा कि पुलिस को सुबह तोड़फोड़ की सूचना मिली.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज एकत्र किए गए हैं और दो संदिग्धों को देखा गया है. धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंबाला पूजा डबला ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है. जल्द ही आरोपियों का पता लगा लिया जाएगा. उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement