Umesh Pal Murder Case : मुंबई से पकड़ा गया अतीक अहमद का करीबी, शूटर्स को दी थी पनाह

Umesh Pal Murder Case : पुलिस ने माफिया डॉन अतीक अहमद के करीबी नसीम को मुंबई से हिरासत में लिया है. उस पर उमेश पाल हत्याकांड के शूटर्स को पनाह देने का आरोप है. उमेश की हत्या के बाद से वह अतीक के गुर्गों के लगातार संपर्क में था. वह मुंबई में अतीक का काम संभाला करता था.

Advertisement
24 फरवरी को हुई थी उमेश की हत्या. 24 फरवरी को हुई थी उमेश की हत्या.

संतोष शर्मा

  • प्रयागराज,
  • 18 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:41 AM IST

Umesh Pal Murder Case: माफिया डॉन अतीक अहमद का एक और करीबी मुंबई से हिरासत में लिया गया है. आरोप है कि नसीम ने उमेश पाल की हत्या करने वाले शूटर्स को पनाह दी थी. सीडीआर से पुलिस को पता चला था कि उमेश की हत्या के बाद नसीम की अतीक के कई गुर्गों से फोन पर कई बार बातचीत हुई थी. बताया जा रहा है कि नसीम यूपी के पूर्वांचल का रहने वाला है और वह मुंबई में अतीक का काम देखा करता था.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, माफिया डॉन अतीक अहमद के करीबी नसीम को मुंबई में क्राइम ब्रांच की टीम ने हिरासत में लिया है. उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटरों को नसीम ने पनाह दी थी. उमेश पाल हत्याकांड के बाद वह लगातार अतीक अहमद के कई गुर्गों के संपर्क में था. पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल खंगाली थी, जिसके आधार पर उसे हिरासत में लिया गया है. 

नसीम के घर ही रुकता था अतीक का परिवार 

यूपी के पूर्वांचल का रहने वाला बताया जा रहा नसीम मुंबई में अतीक का काम संभाला करता था. बताया गया कि जब भी अतीक का परिवार मुंबई जाता था वह नसीम के यहां ही रुका करता था. हिरासत में लिए नसीम से पूछताछ शुरू कर दी गई है.

नेपाल से हिरासत में लिया गया व्यवसायी कय्यूम अंसारी

17 मार्च को यूपी एसटीएफ ने उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों को नेपाल में पनाह देने वाले व्यापारी कय्यूम अंसारी को हिरासत में लिया था. कहा गया है कि अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम की यूपी से नेपाल भागने के बाद कय्यूम ने उनकी मदद की थी.

Advertisement

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नेपाल पहुंचे असद और मोहम्मद गुलाम को कय्यूम ने गाड़ी और रुकने का ठिकाना मुहैया कराया था. असद और मोहम्मद गुलाम कय्यूम के पास एक दिन रुकने के बाद दूसरे स्थान पर चले गए थे. कय्यूम अंसारी का यूपी के किसी नेता से भी करीबी संबंध होने का पता चला है. उसका अंडरवर्ल्ड कनेक्शन भी रहा है, कई मामलों में एसटीएफ की टीमें उससे पहले भी पूछताछ कर चुकी हैं.

पुलिस की हिट लिस्ट में शामिल हैं ये पांच लोग

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक अहमद के बेटे असद, खास गुर्गे अरमान, गुलाम, गुड्डू और साबिर को पुलिस लगातार तलाश कर रही है. इन पांचों आरोपियों पर इनाम की राशि ढाई लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख कर दी गई है. आरोपियों में असद पुत्र अतीक अहमद निवासी चकिया, अरमान पुत्र समीम निवासी एमजी मार्ग, गुलाम पुत्र मकसूदन निवासी मेंहदौरी, गुड्डू मुस्लिम पुत्र शरीफ निवासी लाला की सराय और साबिर पुत्र नसीर निवासी मरियाडीह के नाम भी शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement