दो महिलाओं ने एक-दूसरे के पति पर लगाया रेप का आरोप, FIR न लिखने पर दी ये धमकी

कानपुर में एक महिला ने पड़ोस में रहने वाले एक शख्स पर रेप का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस कार्रवाई कर रही थी आरोपी की पत्नी थाने पहुंच गई. उसने रेप का आरोप लगाने वाली महिला के पति पर रेप का आरोप लगाया. कहा कि एफआईआर नहीं लिखी गई तो आग लगा लूंगी.

Advertisement
दो महिलाओं ने एक-दूसरे के पति पर लगाया रेप का आरोप (सांकेतिक तस्वीर) दो महिलाओं ने एक-दूसरे के पति पर लगाया रेप का आरोप (सांकेतिक तस्वीर)

रंजय सिंह

  • कानपुर ,
  • 20 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

यूपी के कानपुर में दो महिलाओं ने एक-दूसरे के पति पर रेप का आरोप लगाया है. दोनों महिलाएं पड़ोसी और एक ही जाति से ताल्लुक रखती हैं. दोनों के पति दूध का कारोबार करते हैं. पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली है और पहले मामले में आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. 

48 घंटे बाद आरोपी की पत्नी थाने पहुंची

Advertisement

सचेंडी इलाके की रहने वाली एक महिला ने पड़ोस में रहने वाले एक शख्स पर रेप का आरोप लगाते हुए 18 फरवरी को थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. महिला का मेडिकल कराकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही थी तभी 48 घंटे बाद आरोपी की पत्नी थाने पहुंच गई. उसने रेप का आरोप लगाने वाली महिला के पति पर रेप का आरोप लगाया और कार्रवाई करने की मांग की.

'एफआईआर नहीं लिखी गई तो आग लगा लूंगी'

उसने कहा अगर, एफआईआर नहीं लिखी गई तो आग लगा लूंगी. इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. पुलिस ने पहले मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों महिलाएं एक ही गांव और जाति से ताल्लुक रखती हैं. दोनों के पति दूध का कारोबार करते हैं. दोनों पड़ोसी भी हैं. 

आरोपी की पत्नी ने एफआईआर दर्ज कराई

Advertisement

इस पूरे मामले में एसीपी पनकी निशांत शर्मा का कहना है कि 18 तारीख को सचेंडी में एक महिला ने पड़ोसी पर रेप करने का आरोप लगाया था. आज आरोपी की पत्नी ने पीड़ित महिला के पति पर रेप करने की एफआईआर दर्ज कराई है. उसको मेडिकल के लिए भेजा गया है. पुलिस इस मामले में दोनों परिवारों के बीच पुराना टकराव मान रही है, लेकिन मामला रेप जैसे संगीन अपराध का है तो गंभीरता से जांच में जुटी हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement