UP: हथियारों के दम पर दिनदहाड़े व्यापारी को लूटा, FIR कराने पर दी 'सर तन से जुदा' करने की धमकी

बांदा में दिनदहाड़े बदमाशों ने हथियार के दम पर एक व्यापारी को लूट लिया. व्यापारी के शोर मचाने पर बदमाश धमकी देकर भागे कि एफआईआर करने पर 'सर तन से जुदा' कर दिया जाएगा. इस मामले में बबेरू थाना में 2 नामजद और 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. नामजद आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है.

Advertisement
बांदा में हथियार के दम पर व्यापारी से लूट बांदा में हथियार के दम पर व्यापारी से लूट

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 14 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:45 PM IST

यूपी के बांदा में दिनदहाड़े बदमाशों ने हथियार के दम पर एक व्यापारी को लूट लिया. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. व्यापारी के शोर मचाने पर बदमाश भाग गए. जाते-जाते धमकी दे गए कि मामले की एफआईआर कराने पर 'सर तन से जुदा' कर दिया जाएगा.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की और घायल व्यापारी को मेडिकल के लिए भेज दिया. मामला बबेरू कोतवाली कस्बे का है. यहां के रहने वाले व्यापारी विद्यामित्र गुप्ता ने बताया, "उनकी मेन चौराहे पर नमस्ते बटन स्टोर नाम से दुकान है. उनका बेटा दुकान में सामान ठीक कर रहा था. इस दौरान चार बदमाश चाकू और हथियार लेकर आए और रुपए की मांग करने लगे. विरोध करने पर बेटे के साथ बदमाशों ने मारपीट की."

Advertisement

16 हजार रुपए लूटकर भागे बदमाश  

इस दौरान बदमाशों ने दुकान से 16 हजार कैश लूट लिए. बेटे ने शोर मचाया, तो भीड़ इकट्ठा हो गई. इसके बाद बदमाशों ने एफआईआर कराने पर 'सर तन से जुदा' करने की धमकी दी और हथियार लहराते हुए फरार हो गए. पीड़ित व्यापारी ने पुलिस से शिकायत करके कड़ी कार्यवाही की मांग की है.

पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर व्यापारी को मेडिकल के लिए भेज दिया है. पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. 

मामले में DSP राकेश कुमार सिंह ने बताया, "14 अक्टूबर को बबेरू कस्बे में नमस्ते बटन स्टोर के मालिक के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई. रंगदारी मांगते हुए 16 हजार रुपए बदमाश ले गए. इस मामले में बबेरू थाना में 2 नामजद और 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इनमें से दो नामजद आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है." 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement