यूपी के बांदा में दिनदहाड़े बदमाशों ने हथियार के दम पर एक व्यापारी को लूट लिया. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. व्यापारी के शोर मचाने पर बदमाश भाग गए. जाते-जाते धमकी दे गए कि मामले की एफआईआर कराने पर 'सर तन से जुदा' कर दिया जाएगा.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की और घायल व्यापारी को मेडिकल के लिए भेज दिया. मामला बबेरू कोतवाली कस्बे का है. यहां के रहने वाले व्यापारी विद्यामित्र गुप्ता ने बताया, "उनकी मेन चौराहे पर नमस्ते बटन स्टोर नाम से दुकान है. उनका बेटा दुकान में सामान ठीक कर रहा था. इस दौरान चार बदमाश चाकू और हथियार लेकर आए और रुपए की मांग करने लगे. विरोध करने पर बेटे के साथ बदमाशों ने मारपीट की."
16 हजार रुपए लूटकर भागे बदमाश
इस दौरान बदमाशों ने दुकान से 16 हजार कैश लूट लिए. बेटे ने शोर मचाया, तो भीड़ इकट्ठा हो गई. इसके बाद बदमाशों ने एफआईआर कराने पर 'सर तन से जुदा' करने की धमकी दी और हथियार लहराते हुए फरार हो गए. पीड़ित व्यापारी ने पुलिस से शिकायत करके कड़ी कार्यवाही की मांग की है.
पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर व्यापारी को मेडिकल के लिए भेज दिया है. पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
मामले में DSP राकेश कुमार सिंह ने बताया, "14 अक्टूबर को बबेरू कस्बे में नमस्ते बटन स्टोर के मालिक के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई. रंगदारी मांगते हुए 16 हजार रुपए बदमाश ले गए. इस मामले में बबेरू थाना में 2 नामजद और 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इनमें से दो नामजद आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है."
सिद्धार्थ गुप्ता