Gujarat: नागदेवता मंदिर के पुजारी ने गोली मारकर किया सुसाइड, महिलाओं ने ऑडियो-वीडियो किए थे वायरल

जूनागढ़ के पास स्थित नागदेवता मंदिर के पुजारी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना के कुछ घंटे पहले ही पुजारी का शराब पीने वाला वीडियो वायरल हुआ था. कुछ ऑडियो भी वायरल हुए थे, जिनमें दो महिलाएं पुजारी द्वारा उन पर अवैध संबंध बनाने को लेकर दबाव बनाने की बात कह रही थीं.

Advertisement
पुजारी राजभारती, नाग देवता मंदिर ( फोटो- Screen Grab). पुजारी राजभारती, नाग देवता मंदिर ( फोटो- Screen Grab).

भार्गवी जोशी

  • जूनागढ़,
  • 24 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

गुजरात (Gujarat) के जूनागढ़ (Junagad) में मंदिर के पुजारी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मंगलवार सुबह ही पुजारी से जुड़े कुछ ऑडियो, वीडियो और वॉट्सऐप चैट वायरल हुए थे. इसके बाद करीब 11 बजे उसने सुसाइड कर लिया.

वायरल वीडियो में पुजारी शराब का सेवन करता नजर आ रहा था. जो ऑडियो पुजारी के बताए जा रहे हैं, उनमें वह अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता सुनाई दे रहा था. यह भी कहा गया कि यह सब महिलाओं ने वायरल किया है, वह पहले से ही मंदिर आती-जाती रहती थीं और पुजारी के संपर्क में थी.

Advertisement

महिलाओं की शादी हो चुकी है फिर भी पुजारी उन पर अवैध संबंध बनाने का दबाव बना रहा था. ऑडियो, वीडियो और वॉट्सऐप चैट वायरल होने के बाद बदनामी के डर से पुजारी ने सुसाइड कर लिया. वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

खेतला दादा नागदेवता मंदिर का पुजारी था राजभारती

आत्महत्या करने वाले पुजारी का नाम राजभारती है. वह जूनागढ़ के पास स्थित खेतला दादा नागदेवता मंदिर में पूजा-पाठ करता था. मंगलवार सुबह जो वीडियो वायरल हुए थे, उनमें राजभारती शराब का सेवन करता दिख रहा था.

पुजारी के अलावा दो महिलाओं के ऑडियो भी सामने आए हैं. इनमें एक महिला यह कहती हुई सुनाई दे रही है कि पुजारी उस पर शादी के बाद भी अवैध संबंध बनाने का दबाव बना रहा है. 

महंत की हत्या में भी सामने आया था राजभारती का नाम

Advertisement

खेतला दादा मंदिर के पुजारी राजभारती का नाम एक महंत की हत्या के मामले में सामने आया था. कहा गया था कि हत्या की साजिश में पुजारी शामिल था. इसके अलावा भी पुजारी कई बार विवादों में रहा था. वहीं, पुजारी के सुसाइड के बाद से संत समाज में सनसनी छाई हुई है.

पुलिस कर रही है मामले की जांच

इस पूरे मामले में जूनागढ़ पुलिस का कहना है कि पुजारी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है. पुजारी से जुड़े जो ऑडियो-वीडियो सामने आए हैं वह भी हमें मिले हैं. महिलाओं द्वारा उन्हें वायरल किए जाने की बात कही जा रही है.

पुलिस उनका पता लगाने के साथ-साथ ऑडियो-वीडियो की भी जांच कर रही है. जांच में जो भी सामने आएगा उसके आधार पर आगे का एक्शन लिया जाएगा. फिलहाल पुजारी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement