कमरे में 4 महीने की बच्ची समेत 3 शव... कत्ल या खुदकुशी! बरेली में मच गई सनसनी

बरेली में एक परिवार के तीन सदस्यों के शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस को अंदेशा है कि यह आत्महत्या का मामला है, वहीं परिवार के लोग हत्या की बात कह रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
कमरे में मिले परिवार के तीन सदस्यों के शव कमरे में मिले परिवार के तीन सदस्यों के शव

कृष्ण गोपाल राज

  • बरेली ,
  • 29 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST
  • परिवार की 3 सदस्यों की मौत
  • हत्या और सुसाइड के एंगल जांच जारी

यूपी के बरेली में एक ही कमरे में पिता, पत्नी और चार माह की बच्ची का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिले हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीन शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस को अंदेशा है कि परिवार ने आत्महत्या की है, जबकि परिजन हत्या का शक जाहिर कर रहे हैं. पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है.

Advertisement

यह वारदात यूपी के बरेली में फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र की है. घरवालों का आशंका है कि तीनों की हत्या की गई है. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि मृतकों के गले में जिस तरह से निशान है, उससे आत्महत्या का मामला लग रहा है. पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद से सही कारण का पता चल पाएगा. उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 
 
जानकारी के मुताबिक, हर बार की तरह रामप्रकाश सुबह उठकर कमरे से बाहर नहीं आए तो परिवार के सदस्यों ने दरवाजा खटखटाया. कोई आवाज ना आने पर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो देखा कि तीनों लोगों के शव कमरे में पड़े थे. फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

पुलिस का कहना है कि परिवार के लोग कुछ छिपा रहे हैं. गले में जिस तरह का निशान है, वो आत्महत्या की तरफ इशारा कर रहे हैं. हत्या या आत्महत्या पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगा. उसी अनुसार जांच आगे बढ़ेगी. तीन लोगों के शव मिलने की सूचना पुलिस के आलाधिकारियों को भी दी गई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement