लिपिस्टिक से कमरे के चारों तरफ दीवार पर लिख गई पति के अत्याचार की पूरी कहानी

रांची में एक शादीशुदा महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक महिला चंदा ने कमरे के चारों तरफ दीवार पर लिपिस्टिक से अपनी मौत की वजह लिखी. महिला ने सुसाइड नोट में लिखा है कि पति दिलीप हमेशा उसके साथ मारपीट करता है. उसे गालियां देता है, जिससे तंग आकर वह मौत को गले लगा रही है.

Advertisement
महिला ने की खुदकुशी महिला ने की खुदकुशी

सत्यजीत कुमार

  • रांची ,
  • 11 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

झारखंड की राजधानी रांची में एक शादीशुदा महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक महिला चंदा ने कमरे के चारों तरफ दीवार पर लिपिस्टिक से अपनी मौत की वजह लिखी. महिला ने अपनी मौत का जिम्मेदार पति और ससुराल वालों को ठहराया है.

चंदा ने साल 2019 में सीसीएल कर्मी दिलीप चौहान से लव मैरिज की थी.  शादी के बाद कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था.  फिर पति-पत्नी में छोटी-छोटी बातों पर विवाद होने लगा. परिजनों ने दोनों को काफी समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बन रही थी. 

Advertisement

यह घटना रांची से करीब 70 km दूर  खलारी थाना अंतर्गत डकरा गांव में हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. चंदा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि पति दिलीप हमेशा उसके साथ मारपीट करता है. उसे गालियां देता है, जिससे तंग आकर वह मौत को गले लगा रही है.

जानकारी के मुताबिक चंदा ने अपने दो बच्चियों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि, उसके दोनों बच्चो को अगल-बगल के लोगों ने दरवाजा तोड़कर बचा लिया है. जब लोग घर के अंदर गए तो दीवार पर लिखे नोट पढ़ कर हैरान रह गए. 

दीवार पर लिखे सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने मृतक के पति और ससुराल वालों से पुलिस पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement