जेल में बंद सपा विधायक नाहिद हसन को एक और झटका, कुर्क की गई राइस मिल की संपत्ति

UP News: शामली के कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन की राइस मिल की संपत्ति कुर्क की गई है. इस राइस मिल पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के लाखों रुपये बकाया थे.

Advertisement
नाहिद हसन नाहिद हसन

समर्थ श्रीवास्तव

  • शामली,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:04 AM IST
  • नाहिद हसन के राइस मिल की संपत्ति कुर्क
  • सम्राट राइस मिल पर बकाया थे लाखों रुपये

UP News: उत्तर प्रदेश के कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक चौधरी नाहिद हसन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. विधायक चौधरी नाहिद हसन के सम्राट राइस सेलर पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के लाखों रुपये बकाया होने के कारण प्रशासन ने सेलर की 6 बीघा भूमि को कुर्क कर लिया.

सोमवार को एसडीम संदीप कुमार के निर्देश पर तहसीलदार प्रियंका जायसवाल, पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम के साथ पुराना बाईपास स्थित विधायक चौधरी नाहिद हसन के पुराने सम्राट राइस सेलर पर पहुंची. जहां पर तहसीलदार और पुलिस ने नोटिस चस्पा करते हुए सेलर की करीब सवा 6 बीघा भूमि को कुर्क कर लिया. 

Advertisement

सेलर पर बकाया थे लाखों रुपये

तहसीलदार ने बताया कि सम्राट राइस सेलर पर कृषि उत्पादन मंडी समिति कैराना के 17 लाख 52 हजार 33 रुपये 53 पैसे बकाया थे. साल 2019 में मंडी समिति की ओर से आरसी जारी की गई थी. जिसके बाद 2 दिसंबर 2019 को 1 लाख 47 हजार 690 रुपये जमा किए गए थे. करीब 16 लाख रुपये अभी भी बकाया है. 

उन्होंने बताया कि सम्राट राइस सेलर में विधायक चौधरी नाहिद हसन के पिता मुनव्वर हसन, चाचा सरवर हसन और साझीदार शहजाद के नाम शामिल हैं. कृषि उत्पादन मंडी समिति का बकाया ना जमा करने पर सम्राट राइस सेलर की सवा 6 बीघा भूमि को कुर्क किया हुआ है. बता दें यह राइस सेलर काफी समय से बंद है, इस पर लोन भी लिया हुआ था.

Advertisement

अभी जेल में बंद हैं विधायक नाहिद

कैराना विधानसभा सीट से जीत दर्ज कर विधानसभा में पहुंचे नाहिद हसन को गुंडा एक्ट समेत अन्य धाराओं में वोटिंग से पहले ही पुलिस की ओर से नामांकन के समय जेल में भेज दिया गया था जिसके बाद उनकी अब तक ना तो जमानत हुई है और ना ही उनकी विधानसभा की शपथ पूर्ण हुई है.

योगी सरकार की ओर से उनके दोनों चाचा के ऊपर कार्रवाई की गई है. उनके शत्रु संपत्ति कब्जाने और उस पर अवैध रूप से कॉलोनी काटने को लेकर प्रशासन ने हाल में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया था.

वहीं, सम्राट राइस सेलर की संपत्ति कुर्क होने से नाहिद हसन के परिवार में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि यह राइस सेलर नाहिद हसन के पिता मरहूम चौधरी मुनव्वर हसन के समय से ही बंद पड़ी है.

डीएम जसजीत कौर ने कहा है कि विधायक चौधरी नाहिद हसन के सम्राट राइस सेलर पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के लाखों रुपये बकाया होने के कारण प्रशासन ने सेलर की 6 बीघा भूमि को कुर्क कर लिया. 

उन्होंने बताया कि कैराना एसडीएम और तहसीलदार ने अपनी टीम के साथ राइस मिल पर जाकर नोटिस चस्पा कर दिया गया है जिस पर 16 लाख 30 हजार रुपये का बकाया होने की बात उल्लेख है. अगर नाहिद हसन और उनका परिवार धनराशि वापस नहीं दे पाता तो उसकी फैक्ट्री समय अनुसार नीलाम कर दी जाएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement