'इस घर में आत्मा घूम रही है, आपकी जान को खतरा है...' कहकर पार कर दिया सारा सामान

महाराष्ट्र में एक घर में खाना बनाने वाली महिला ने बुजुर्ग से जादूटोना के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया. महिला ने बुजुर्ग को तंत्र-मंत्र के नाम पर दूसरे घर में भेजकर सारा सामान पार कर दिया. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को अरेस्ट कर लिया है.

Advertisement
महिला के पास से बरामद किए गए जेवरात व अन्य सामान. महिला के पास से बरामद किए गए जेवरात व अन्य सामान.

मिथिलेश गुप्ता

  • कल्याण,
  • 16 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:19 AM IST

महाराष्ट्र के डोंबिवली में मानपाड़ा पुलिस ने एक बुजुर्ग के साथ ठगी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि महिला ने बुजुर्ग को उसके घर में जादूटोना और बाधाएं होने की बात कहकर घर का सारा सामान पार कर दिया.

जानकारी के अनुसार,  डोंबिवली के मानपाड़ा इलाके में रहने वाले बुजुर्ग की पत्नी का निधन हो चुका है और बेटा विदेश में है. बुजुर्ग खोनी पलावा में अपने घर में अकेले रहते हैं. बुजुर्ग ने तृषा नाम की महिला को घर में खाना बनाने के काम पर रख लिया था. महिला बुजुर्ग के घर में पहुंची तो उसने बुजुर्ग से कहा कि आपके घर में किसी ने कुछ किया है. घर में आत्मा घूम रही है, तुम्हारी जान को खतरा है.

Advertisement

इसके बाद महिला ने बुजुर्ग से सोने-चांदी के जेवरात मांगे. महिला ने कहा कि मैं मंत्र-तंत्र की सहायता से तुम्हारा संकट दूर कर दूंगी. महिला ने कहा कि आप दूसरे घर में दो दिन तक रहना, मैं इस घर में शांति कायम कर दूंगी. 

महिला की बातों में आकर बुजुर्ग अपने दूसरे घर में रहने चले गए. इस दौरान तृषा ने पूरे घर का सामान खाली कर दिया. इसके बाद जब बुजुर्ग घर लौटे तो उन्हें ठगे जाने का अहसास हुआ. इसके बाद वह मानपाड़ा थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत की. 

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी महिला त्रिशा को गिरफ्तार कर उसके पास से सारा सामान जब्त कर लिया. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से जेवरात, फ्रिज, नकदी सहित कुल 15 लाख 87 हजार 700 रुपये का सामान बरामद किया है. आरोपी महिला त्रिशा केलुस्कर के साथ मरियम नाम की महिला भी शामिल थी, पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement