ससुराल में शराबी दामाद की रस्सी से बांधकर पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पत्नी-ससुर पर गंभीर आरोप

महराजगंज जिले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक को उसके ससुराल वालों और पत्नी ने हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पीटा है. यह घटना जिले के भिटौली थाना क्षेत्र के एक गांव की है. हैरानी की बात ये रही कि घटना स्थल पर भारी भीड़ मौजूद थी, लेकिन कोई भी उसको बचाने के लिए आगे नहीं आया.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है.

अमितेश त्रिपाठी

  • महराजगंज,
  • 25 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक को उसके ससुराल वालों और पत्नी ने हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पीटा है. यह घटना जिले के भिटौली थाना क्षेत्र के एक गांव की है. हैरानी की बात ये रही कि घटना स्थल पर भारी भीड़ मौजूद थी, लेकिन कोई भी उसको बचाने के लिए आगे नहीं आया. लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को रिहा कराया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, महराजगंज जिले में भिटौली थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की की शादी कुशीनगर जिले के नेबुआ नवरंगिया थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में रहने वाले युवक से हुई थी. शादी के बाद से ही दंपत्ति के बीच रिश्ते ठीक नहीं थे. दोनों में अक्सर झगड़े और मारपीट होती रहती थी. इस वजह लड़की अपने मायके चली आई. बीते चार साल से मायके में ही रह रही है. घटना वाले दिन युवक शराब के नशे में धुत होकर ससुराल पहुंचा. आरोप है कि वह वहां आकर गाली-गलौज करने लगा, जिसके बाद लड़की के परिजन नाराज हो गए.

इसके बाद युवक के ससुर, पत्नी और साले ने मिलकर युवक को रस्सियों से बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. वीडियो में साफ देखा गया कि युवक हाथ-पैर बंधा गया था. उसे लगातार मारा जा रहा था. दर्जनों लोग इसे देख रहे थे, लेकिन कोई बीच-बचाव के लिए आगे नहीं आया. इसी बीच किसी स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. इसके बाद युवक को बंधन से मुक्त कराया गया.

Advertisement

पीड़ित युवक ने अपने ससुराल वालों पर साजिश रचने का आरोप लगाया है. उसका कहना है, ''मेरी सास कहती है कि इसको जेल भिजवाकर जमीन-जायदाद अपनी बेटी के नाम करवा लेंगे. मेरी पत्नी मेरे घर से भाग गई. वो अब अपने जीजा के साथ रहती है.'' वहीं उसके ससुरालवालों का कहना है कि युवक उन्हें चार से तंग कर रहा है. उनका कहना है, ''ये अक्सर शराब पीकर आता है और गाली-गलौज करता है. एक बार तो बेटी का सिर फोड़ दिया था और हाथ में भी काट लिया था. ये मामला कोर्ट में है. लड़की पिछले चार साल से मायके में है.''

पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने कहा कि भिटौली थाना क्षेत्र में युवक की पिटाई का मामला संज्ञान में आया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को रिहा कराया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है और वीडियो फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. अग्रिम कानूनी कार्रवाई जारी है. पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर बहस छिड़ गई है. एक तरफ लोग भीड़ की संवेदनहीनता और कानून को हाथ में लेने की प्रवृत्ति की आलोचना कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग पीड़ित युवक के ससुराल पक्ष के प्रति सहानुभूति जता रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement