बेटे ने कर ली सौतेली मां से शादी! शिकायत लेकर थाने पहुंचा पिता

Uttarakhand News: उधम सिंह नगर में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां एक बेटे ने अपनी सौतेली मां से ही शादी कर ली. मां के तीन बच्चे हैं, जिन्हें वह अपने घर ही छोड़ आई. पीड़ित पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा कर अपनी पत्नी को बेटे से वापस दिलाने की गुहार लगाई है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

रमेश चन्द्रा

  • उधम सिंह नगर,
  • 19 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST
  • पीड़ित पति ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
  • पुलिस बोली- इस मामले की जांच करेंगे

उत्तराखंड  (Uttarakhand) के उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक युवक ने अपनी सौतेली मां से ही शादी कर ली. यह घटना लोगों को तब पता चली जब महिला का पति थाने पहुंचा और बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. अब मां-बेटे की शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. 

Advertisement

यह मामला जिले की कोतवाली बाजपुर का है. यहां पीड़ित शख्स ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि उसने 11 साल पहले दूसरी शादी की थी. पहली पत्नी से उसके दो बेटे हैं. दूसरी शादी के बाद उसके दोनों बेटे उसे छोड़कर चले गए. दूसरी पत्नी से तीन बच्चे हुए, जिसमें दो लड़की और एक लड़का है. इस दौरान पहली पत्नी के बेटों का घर पर जाना-जाना लगा रहा. सभी लोग एक परिवार की तरह आराम से रह रहे थे.  

पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी मायके गई थी, कई दिन से लौटी नहीं तो वह उसे लेने गया. तब पता चला कि वह तो मेरे बेटे के ही साथ रह रही है. पीडि़त ने आरोप लगाया कि बेटे ने अपनी सौतेली मां के साथ ही शादी कर ली है. दोनों साथ ही रहते हैं. वह पत्नी को लेने बेटे के पास गया तो उसके साथ मारपीट की गई. पत्नी ने भी लौटने से इनकार कर दिया.  

Advertisement

इसके अलावा पीड़ित ने पत्नी पर 20 हजार रुपये लेकर जाने का भी आरोप लगाया है. आरोपी की तहरीर के बाद बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.  

बन्ना खेड़ा चौकी इंचार्ज अर्जुन गिरी गोस्वामी ने बताया कि उन्हें एक तहरीर मिली है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपने बेटे पर मां को भगा ले जाने का आरोप लगाया है. तहरीर मिलने और बाद पुलिस जांच जुट गई है.  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement