चलती ट्रेन से दिया महिला सिपाही को धक्का, मोबाइल छीनकर भागा, पुलिस ने घर से उठाया झपट्टामार

ड्यूटी कर रही महिला सिपाही को झपट्टामार ने चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया. इस घटना में महिला सिपाही का पैर टूट गया. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी को उसके घर के पास से उठा लिया.

Advertisement
महिला सिपाही को झपटमारों ने चलती ट्रेन से दिया धक्का (फोटो-आजतक) महिला सिपाही को झपटमारों ने चलती ट्रेन से दिया धक्का (फोटो-आजतक)

बिपुल राहुल

  • कटिहार ,
  • 16 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST
  • महिला सिपाही को झपट्टामार ने चलती ट्रेन से नीचे फेंका
  • झपट्टामार महिला सिपाही का फोन और पर्स लेकर फरार

बिहार के समस्तीपुर से कटिहार आ रही ट्रेन में झपट्टामार गैंग ने एक महिला पुलिसकर्मी का फोन छीना और उसे चलती ट्रेन से धक्‍का देकर नीचे गिरा दिया. इस घटना में महिला कांस्‍टेबल बुरी तरह से घायल हो गईं. उन्‍हें कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पिछले काफी समय से  झपट्टामार ट्रेनों में स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने में लगे हैं. 

Advertisement

महिला पुलिसकर्मी छुट्टी से इसी ट्रेन से कटिहार अपने घर आ रही थी. पीड़िता ने बताया कि गौशाला रेलवे फाटक के पास झपट्टामार ने उससे फोन छीना जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बदमाश ने उन्‍हें चलती ट्रेन से ही धक्‍का देकर नीचे गिरा दिया.

महिला कांस्‍टेबल आरती कुमारी नवादा जिले में तैनात है. कांस्‍टेबल आरती का फिलहाल कटिहार के अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दें कि कटिहार रेलखंड झपटमार गिरोहों का अड्डा बन चुका है.

घायल सिपाही के चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. इस हादसे में महिला पुलिसकर्मी आरती का एक पैर टूट गया. उन्हें कटिहार के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

इस घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस हरकत में आ गई और सहायक थाना पुलिस के सहयोग से उस झपट्टामार को पास के ही मोहल्ले से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसके पास से छीना गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार झपट्टामार अशोक ने चलती ट्रेन में महिला सिपाही से मोबाइल छीनने की घटना को स्वीकार कर लिया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं. 

Advertisement

 

 

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement