UP: लाल चंदन की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सात आरोपी गिरफ्तार

मथुरा के थाना हाईवे पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान अंतरराज्यीय लाल चंदन की तस्करी करने वाले गिरोह के 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 543 किलो लाल चंदन की लकड़ी बरामद की है. इस लाल चंदन की कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

मदन गोपाल शर्मा

  • मथुरा,
  • 20 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

उत्तर प्रदेश में लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. मथुरा के थाना हाईवे पुलिस, एसटीएफ और वन विभाग  की संयुक्त टीम ने अंतरराज्यीय लाल चंदन की लकड़ी तस्करी करने वाले गिरोह के 7 लोगों गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने इनके कब्जे से 543 किलो लाल चंदन की लकड़ी बरामद की है. इसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए आंकी जा रही है. दरअसल, मथुरा के थाना हाईवे पुलिस को सूचना मिली थी कि मथुरा-गोवर्धन रोड से लाल चंदन की तस्करी होने वाली है.

Advertisement

इसके बाद एसटीएफ पुलिस और वन विभाग की टीम ने सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान किया. इस दौरान एक इनोवा कार को रोका गया. इसके बाद कार की तलाशी ली गई. इस दौरान कार से लाल चंदन बरामद किया गया.  

मथुरा के थाना हाईवे में पकड़े गए तस्करों के साथ लाल चंदन की लकड़ी को दिखाती पुलिस.

पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की कर रही है तलाश

साथ ही पुलिस ने चंदन की लकड़ी तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 7 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए लोग लाल चंदन की बड़े पैमाने पर तस्करी करते थे. पुलिस इस गिरोह के चार अन्य लोगों की तलाश कर रही है.

साथ ही यह पता करने की कोशिश भी कर रही है कि इस गिरोह का नेटवर्क कितना बड़ा है और ये लोग कहां-कहां चंदन की लकड़ी का तस्करी करते थे.  

Advertisement

मामले में मथुरा के एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया, "एसटीएफ हाईवे पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने लाल चंदन की तस्करी करने वाली अंतरराज्यीय गिरोह के सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई लाल चंदन के लकड़ी की कीमत करीब एक करोड़ रुपए है. फिलहाल, पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement