Rajasthan: नाबालिग 5 माह की गर्भवती... पुलिस ने दर्ज किया गैंगरेप का केस

राजस्थान के जालौर (Rajasthan Jalore) के रानीवाड़ा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग गर्भवती हो गई. जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो लड़की के साथ गैंगरेप होने का खुलासा हुआ. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गैंगरेप का केस दर्ज कर लिया है. दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
नाबालिग 5 माह की गर्भवती, पुलिस ने दर्ज किया गैंगरेप का केस. (Representative image) नाबालिग 5 माह की गर्भवती, पुलिस ने दर्ज किया गैंगरेप का केस. (Representative image)

नरेश सरनाऊ (बिश्नोई)

  • जालौर,
  • 27 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST
  • पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • रानीवाड़ा DYSP मामले में कर रहे जांच

राजस्थान के जालौर में लगातार बेटियों के साथ दरिंदगी की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला जालौर जिले के रानीवाड़ा थाना क्षेत्र का है. यहां 15 वर्षीय नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. दरअसल गैंगरेप की घटना 6 महीने पहले होने की बात बताई जा रही है. जब नाबालिग के गर्भवती होने के बाद उसके परिजन को घटना का पता चला, जिसके बाद उन्होंने रानीवाड़ा पुलिस थाने में गैंगरेप का केस दर्ज कराया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, 5-6 महीने पहले दो आरोपियों ने 15 वर्षीय लड़की के साथ गैंगरेप किया था, लेकिन नाबालिग डरी सहमी घटना को छिपाती रही. जब पीड़िता के परिजनों को गर्भवती होने की जानकारी हुई तो उन्होंने नामजद रानीवाड़ा पुलिस थाने में आरोपियों के विरुद्ध गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया

डीवाईएसपी शंकरलाल ने बताया कि रानीवाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 15 वर्षीय नाबालिग के परिजनों ने रानीवाड़ा थाने में गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया. मामले की जांच शुरू की गई. पीड़िता का मेडिकल करवाया है. पीड़िता के परिजन के अनुसार, लड़की 5 महीने की गर्भवती बताई जा रही है. फिलहाल मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement