पैसा, विवाद और नशा... रिश्तेदार ने सिर में हथौड़ा मारकर ले ली युवक की जान, ऐसे पकड़ा गया आरोपी

इस वारदात में मारे गए युवक की उम्र महज 19 साल थी. पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को झालावाड़ के भवानी मंडी पुलिस थाना क्षेत्र में हुई. जब आरोपी ने हथौड़ा मार कर युवक की जान ले ली.

Advertisement
आरोपी ने हथौड़े से वार कर पीड़ित की जान ले ली आरोपी ने हथौड़े से वार कर पीड़ित की जान ले ली

aajtak.in

  • झालावाड़,
  • 30 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST

राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक शख्स ने अपने एक रिश्तेदार युवक की सिर में हथौड़ा मार कर हत्या कर दी. इस हत्याकांड की वजह पैसे का विवाद बताया जा रहा है. इल्जाम है कि आरोपी वारदात के वक्त नशे में था. ठीक उसी वक्त पैसे को लेकर आरोपी और पीड़ित के बीच विवाद हुआ और इसी दौरान आरोपी ने अपने रिश्तेदार युवक पर धावा बोल दिया और उसे इतना पीटा कि उसने दम तोड़ दिया.  

Advertisement

इस वारदात में मारे गए युवक की उम्र महज 19 साल थी. पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को झालावाड़ के भवानी मंडी पुलिस थाना क्षेत्र में हुई. भवानी मंडी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद मीणा ने इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

थाना प्रभारी रमेश चंद मीणा के मुताबिक, पीड़ित राहुल भील और उसका रिश्तेदार राकेश भील (20) मिलकर गन्ने के जूस का ठेला लगाते थे. डीएसपी प्रेम कुमार चौधरी ने आगे बताया कि दोनों सोमवार देर रात अपने जूस ठेले के पास शराब पी रहे थे, तभी पैसों के विवाद को लेकर उनमें बहस होने लगी.

पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार चौधरी ने आगे बताया कि विवाद बढ़ने पर राकेश ने गुस्से में राहुल पर हमला कर दिया. उसने राहुल के सिर पर हथौड़े से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि आरोपी राकेश वारदात को अंजाम देकर तुरंत मौके से भाग गया था लेकिन पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए उसे कुछ देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया. अब उससे पूछताछ की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement