प्रेमिका ने परिजनों के साथ मिलकर की प्रेमी की हत्या, नहर में फेंका शव, ऐसे खुला राज

यूपी के रायबरेली में शादीशुदा प्रेमिका ने अपने परिजनों के साथ मिलकर प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि प्रेमिका ने अपने पति के साथ वाली फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थी. इस बात से प्रेमी नाराज हो गया था. इसके बाद दोनों में विवाद भी हुआ था.

Advertisement
प्रेमिका ने की प्रेमी की हत्या. (Representational image) प्रेमिका ने की प्रेमी की हत्या. (Representational image)

शैलेन्द्र प्रताप सिंह

  • रायबरेली,
  • 22 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में प्रेमिका ने अपने परिजनों के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या कर दी और शव नहर में फिंकवा दिया. बताया जा रहा है कि प्रेमिका शादीशुदा है. उसने अपने पति के साथ वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थी. इसी बात से प्रेमी नाराज था. जब वह प्रेमिका से मिलने पहुंचा, तो उसकी हत्या कर दी गई. मृतक के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लखनऊ के गोमती नगर थाने में दर्ज कराई थी.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, हैदरगढ़ के रहने वाले भगवान दास उर्फ बबलू यादव का महाराजगंज थाना क्षेत्र की पूनम नाम की महिला के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. पूनम की शादी हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि भगवान दास अपनी प्रेमिका पूनम पर लाखों रुपए खर्च कर चुका था. पूनम की डिलीवरी के समय भी भगवान दास ने उस पर तीन लाख रुपए खर्च किए थे.

इसी बीच पूनम ने सोशल मीडिया पर अपने पति के साथ अपनी फोटो शेयर कर दी. यह बात भगवान दास को नागवार गुजरी और वह पूनम के घर पहुंच गया, जहां दोनों के बीच विवाद हुआ. इसके बाद पूनम ने साजिश के तहत अपने परिजनों के साथ मिलकर भगवान दास की हत्या कर दी. हत्या के बाद लाश नहर में फिंकवा दी. जब भगवान दास का कुछ पता नहीं चला तो उसके परिजनों ने गोमती नगर थाने में गुमशुदगी का केस दर्ज कराया.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बबलू यादव नाम का व्यक्ति गोमती नगर लखनऊ का रहने वाला था. वह नगर पालिका में संविदा कर्मी था. वह लापता हो गया था. चार-पांच दिनों की तलाश के बाद जब नहीं मिला तो 14 फरवरी को गुमशुदगी का केस दर्ज किया गया. पुलिस ने छानबीन शुरू की तो उसकी लास्ट लोकेशन महाराजगंज केडवा गांव में मिली. इसके बाद लोकल पुलिस ने जांच पड़ताल की.

महाराजगंज पुलिस ने गांव में जाकर पता किया तो सूचना मिली कि गांव की एक लड़की की शादी गोमती नगर में बबलू यादव के घर के सामने हुई थी. बबलू का उस लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. पुलिस ने छानबीन की और लड़की के घरवालों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपराध कबूल कर लिया. पुलिस के अनुसार, 14 फरवरी को जब रात में बबलू आया तो उसकी हत्या कर शव फेंक दिया था. पुलिस ने बबलू की बाइक बरामद कर ली है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement