पंजाब: जेल से चल रहे फार्मा ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग कार्टेल चलाने के आरोप में जेल के दो कैदियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी फतेहगढ़ साहिब डॉ. रवजोत ग्रेवाल ने कहा कि इस संबंध में लुधियाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Advertisement
पुलिस ने जेल से चल रहे फार्मा ड्रग कार्टेल का पर्दाफाश किया है पुलिस ने जेल से चल रहे फार्मा ड्रग कार्टेल का पर्दाफाश किया है

aajtak.in

  • फ़तेहगढ़ साहिब,
  • 31 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने जेल से चल रहे अंतर-राज्यीय फार्मास्यूटिकल ड्रग कार्टेल का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेल के दो कैदियों के साथ एक सप्लायर समेत चार आरोपियों को गिरफ़्तार किया है. साथ ही उनके कब्ज़े से 5.31 लाख फार्मा ओपिओइड (नशीली गोलियां) भी बरामद की हैं.

डीआईजी गुरप्रीत भुल्लर ने कहा कि गिरफ़्तार किए गए आरोपियों की पहचान सन्नी कुमार निवासी लुधियाना और रणजीत सिंह उर्फ रिंकू निवासी लुधियाना के रूप में हुई है, जबकि ईशान गुप्ता और रवि कुमार को केंद्रीय जेल लुधियाना से प्रोडक्शन वॉरंट पर लाया गया था.
  
डीआईजी ने बताया कि फ़तेहगढ़ पुलिस ने 23 जनवरी 2023 को नाकाबंदी के दौरान सन्नी कुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 19590 नशीली गोलियां बरामद की थीं. वहीं, एसएसपी फ़तेहगढ़ साहिब डॉ. रवजोत ग्रेवाल ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह ईशान गुप्ता और रवि कुमार के कहने पर ग्राहकों को नशीली गोलियां सप्लाई करता था. ये दोनों जेल से ही संपर्क करते थे. इस संबंध में लुधियाना में एफआईआर दर्ज की गई है. 

Advertisement

एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के खुलासे के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को प्रोडक्शन वॉरंट पर लाया गया. पुलिस ने उनके पास से एक मोबाइल फ़ोन भी बरामद किया, जिसका प्रयोग वह जेल में कर रहे थे.

डीआईजी ने बताया कि दोनों आऱोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने रणजीत रिंकू के कहने पर सन्नी को फार्मा ड्रग सप्लाई करवाई थी. इसके बाद पुलिस ने सन्नी को भी गिरफ़्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर कई जगहों से लोमोटिल की 3.60 लाख गोलियां और ट्रामाडोल की 1.51 लाख गोलियां बरामद कीं गई हैं. वहीं, एसएसपी फ़तेहगढ़ साहिब ने बताया कि उन्होंने रणजीत रिंकू का रिमांड पर लिया है, पुलिस मुख्य सप्लायर का पता लगाने का प्रयास कर रही है. 

ये भी देखें
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement