गुरुग्राम के पब में बाउंसर्स ने लड़की को छेड़ा, विरोध किया तो दोस्त को जमकर पीटा

गुरुग्राम के कांसा डांजा पब बार में एक लड़की अपने दोस्तों संग पार्टी करने गई थी. पब पहुंचने पर वहां मौजूद बाउंसरों ने लड़की पर अश्लील फब्तियां कसी और छेड़छाड़ की. लड़की का दोस्त जो कि किसी कंपनी का मैनेजर बताया जा रहा है उसने छेड़छाड़ का विरोध किया तो बाउंसरों ने युवक और लड़की के साथ मारपीट की.

Advertisement
युवक के साथ मारपीट करते हुए पब के बाउंसर युवक के साथ मारपीट करते हुए पब के बाउंसर

अरविंद ओझा

  • गुरुग्राम,
  • 10 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

गुरुग्राम के पब में अपने दोस्तों संग पार्टी करने गई लड़की और उसके दोस्त को पब के बाउंसर्स ने जमकर पीटा. मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा बाउंसर लड़की और उसके दोस्त के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं. लोगों के रोकने के बावजूद बाउंसर्स ने युवक को जमकर पीटा है. इस घटना में युवती और उसके दोस्त को गंभीर चोट आई है. घटना गुरुग्राम के कांसा डांजा पब बार की है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम के कांसा डांजा पब बार में एक लड़की अपने दोस्तों संग पार्टी करने गई थी. पब पहुंचने पर वहां मौजूद बाउंसरों ने लड़की पर अश्लील फब्तियां कसी औऱ छेड़छाड़ कर दी. लड़की का दोस्त जो कि किसी कंपनी का मैनेजर बताया जा रहा है उसने छेड़छाड़ का विरोध किया.

बाउंसर और युवक के बीच गहमागहमी होने लगी. इस बीच पब के आधा दर्जन से अधिक बाउंसरों ने मिलकर युवक को जमकर पीटा. लड़की और उसके दोस्त युवक को बचाने के लिए गए तो बाउंसरों ने उनके साथ भी मारपीट की. बाउंसरों की मार से लड़की और उसके मैनेजर दोस्त को गंभीर चोट आई हैं.

लड़की औऱ उसके दोस्तों संग जब पब के बाउंसर मारपीट कर रहे थे तब पब प्रबंधन की ओर से कोई उन्हें बचाने भी नहीं आया. बाउंसरों ने युवक को इतना पीटा की उसके मुंह से खून तक निकल आया और युवक के सिर में गंभीर चोट आई है.

Advertisement

अपने साथ हुई मारपीट की घटना के बाद पीड़ित लड़की और उसके दोस्तों ने उद्योग विहार थाने में कांसा डांजा पब बार प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. साथ ही सबूत के तौर पर पुलिस को मारपीट का वीडियो भी उपलब्ध कराया है. पुलिस मामले मामले की जांच कर रही है और वीडियो के आधार पर बाउंसरों की शिनाख्त भी कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement