UP: सड़क न बनने से नाराज लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, स्कूटी में लगा दी आग

अलीगढ़ में सड़क न बनने से नाराज लोगों ने स्कूटी में आग लगा दी. कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि वो लंबे समय से सड़क निर्माण की अर्जी दे रहे हैं. लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जिसकी वजह ले उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
सड़क ना बनने से नाराज लोगों ने स्कूटी में लगाई आग (फोटो- आजतक) सड़क ना बनने से नाराज लोगों ने स्कूटी में लगाई आग (फोटो- आजतक)

अकरम खान

  • अलीगढ़ ,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST
  • सड़क न बनने से परेशान कॉलोनी के लोग
  • अर्जी देने के बाद भी कहीं सुनवाई नहीं हुई
  • बीच सड़क स्कूटी खड़ी कर लगा दी आग

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सड़क न बनने से नाराज लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और स्कूटी में आग लगा दी. यह मामला महुआ खेड़ा थाने इलाके का है. जहां पर ओजोन सिटी में रह रहे लोग सोसाइटी के सामने जर्जर पड़ी सड़क बनवाने के लिए काफी समय से मांग कर रहे थे. लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई. तो उन्होंने टूटी फूटी सड़क पर स्कूटी को खड़ा किया और उसमें आग लगा दी. 

Advertisement

सोसाइटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि 2 किलोमीटर तक की सड़क बेहद खराब है. जिसे ठीक करने को लेकर लंबे समय से प्रयास किए जा रहे हैं. खराब सड़क की वजह से कॉलोनी में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

कई बार सड़क बनाने को लेकर अर्जी भी दी गई. लेकिन अब तक कोई सुनावई नहीं हुई. मंगलवार को इससे नाराज लोग नारे लगाते हुए सोसाइटी से बाहर निकलने और स्कूटी में आ लगा दी. 

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं लोगों का कहना है कि कई बार प्रशासन से सड़क के बारे में अवगत कराया जा चुका है. बावजूद सड़क का निर्माण नहीं किया गया है. सड़क का निर्माण जल्द  नहीं हुआ तो हम अपनी गाड़ियों की चाबी जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे को सौंप देंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement