पुलिस ने 6 घंटे में सुलझाई हत्या की गुत्थी, छोटे भाई ने ली बड़े भाई की जान, तीन गिरफ्तार

दिल्ली के बाहरी उत्तरी जिला पुलिस ने मात्र 6 घंटे में ही एक संदिग्ध हत्या की गुत्थी को सुलझा दिया. इतना ही नहीं पुलिस ने हत्या करने वाले शख्स और उसके 2 दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

अरविंद ओझा / तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST
  • छोटे भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर ली जान
  • मृतक को थी नशे का आदत

दिल्ली के बाहरी उत्तरी जिला पुलिस ने मात्र 6 घंटे में ही एक संदिग्ध हत्या की गुत्थी को सुलझा दिया. इतना ही नहीं पुलिस ने हत्या करने वाले शख्स और उसके 2 दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, 24 नवंबर को राजधानी के स्वरूप नगर इलाके में एक युवक की लाश मिलने की जानकारी प्राप्त हुई. मृतक की पहचान जहांगीर पूरी के 27 साल के सोनू के रूप में हुई.  सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी, कुछ ही घंटो में सीसीटीवी और तकनीकी सहायता की मदद से पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा लिया और 3 युवकों मोनू, तुषार और सनी को गिरफ्तार भी कर लिया है.

Advertisement

पूछताछ पर मालूम चला कि मृतक सोनू के सगे छोटे भाई मोनू ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर ईट और पत्थरों से पीट- पीट कर सोनू की हत्या कर दी. बता दें कि मृतक नशे का आदि था और घरवालों को परेशान करता था. इसी सब से तंग होकर छोटे भाई ने अपने दोस्तों के साथ बड़े भाई का कत्ल करने का प्लान बनाया और उसे ईट पत्थरों से उसे  पीट-पीट कर मार डाला. तीनों युवकों को जेल भेज दिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement