AC कोच में रिजर्वेशन कराकर यात्रियों से करते थे लूटपाट, लाखों के गहनों के साथ 2 अरेस्ट

बांदा मानिकपुर रेलवे रूट पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह लुटेरे AC कोच में रिजर्वेशन कराकर यात्रियों से लूटपाट करते थे. आरोपियों ने बताया कि वो लंबी दूरी की ट्रेनों में AC कोच में रिजर्वेशन करा लेते थे, इसके बाद ट्रेन में ऐसे यात्रियों को चिन्हित करते थे जो शादी समारोह में जा रहे होते थे.  

Advertisement
AC कोच में लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार AC कोच में लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 28 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा मानिकपुर रेल रूट पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह लुटेरे AC कोच में रिजर्वेशन कराकर यात्रियों से लूटपाट करते थे. पुलिस ने इनके पास से लाखों रुपये के लूटे गए कीमती गहने बरामद किए हैं. इन बदमाशों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह लंबी दूरी की ट्रेनों में AC कोच में रिजर्वेशन कराकर उन लोगों को चिन्हित करते थे, जो किसी शादी समारोह में जा रहे होते थे. उनसे बातचीत और मेलजोल बढ़ाकर रात में उनका कीमती सामान लूटकर अगले स्टेशन में उतर जाते थे. ये लुटेरे आगरा के रहने वाले हैं. 

Advertisement

AC कोच में रिजर्वेशन कराकर करते थे ट्रेन में लूटपाट

एसपी जीआरपी झांसी के प्रेस नोट के मुताबिक थाना जीआरपी मानिकपुर और आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवक पकड़े गए. इनसे सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि ये लोग अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रेनों में लूट/ चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. आरोपी ने बताया कि वो सबसे लंबी दूरी की ट्रेनों में AC कोच में रिजर्वेशन करा लेते थे, इसके बाद ट्रेन में हम ऐसे यात्रियों को चिन्हित करते थे जो महिलाएं परिवार के साथ शादी समारोह में जा रही होती थीं. 

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों से बढ़ाते थे मेल जोल 

इसके बाद अपनी सीट छोड़कर हम उन यात्रियों के पास बैठकर मेलजोल बढ़ाते थे, जिससे यात्रियों को शक न हो. फिर रात में जब वह सो जाते थे तो मौका देखकर महिला यात्रियों के बैग, मोबाइल, जेवरात लूट लेते थे और बैग से गहने, पैसे सहित कीमती सामान निकालकर खाली बैग चलती ट्रेन से फेंक देते थे. लुटे गए सामान को आपस मे बांट कर अगले प्लान की योजना बनाते थे. इनके कब्जे से 60 ग्राम से ज्यादा सोने के कीमती गहने, जिनकी कीमत 5 लाख रुपये से ज्यादा है, साथ ही आईफोन और 5000 रुपये नगद बरामद किया गया है. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद भेज दिया गया है.

Advertisement

पुलिस ने AC कोच में लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को अरेस्ट किया

इस मामले पर DSP ने बताया कि आरोपी मोनू के पिता संतोष द्वारा रेल टिकट करवाया जाता था. ये सभी लोग लूटे गए समान को आपस मे बांटते थे. मानिकपुर में दर्ज 5 मामलों का अनावरण किया गया. लोगों के लूट के सामान को न्यायिक प्रक्रिया के बाद सौंपा जा रहा है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement