Pahalgam News: बिहार पुलिस ने पहलगाम मामले में 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया, फिर छोड़ा

pahalgam latest update पटना में बिहार पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े शक में दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया. पुलिस ने सतर्कता के तहत कार्रवाई की और भरोसा दिलाया कि सुरक्षा के लिए हर सूचना पर गंभीरता से काम किया जाएगा.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • पटना,
  • 26 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

pahalgam attack update: बिहार पुलिस ने शनिवार को पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, लेकिन जांच के बाद उन्हें निर्दोष पाते हुए छोड़ दिया गया. 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्रीय एजेंसियों ने संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए थे. इसी को देखते हुए 23 अप्रैल को पटना के डाकबंगला चौराहे पर दो संदिग्ध लोगों को देखने की सूचना पुलिस को मिली.

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज की जांच और हिरासत में लिए गए 
कोतवाली थाने के थाना प्रभारी (SHO) राजन कुमार ने पीटीआई को बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और दोनों व्यक्तियों को 24 अप्रैल को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वे दरभंगा जिले के रहने वाले हैं और व्यापार के सिलसिले में पटना आए थे.

यह भी पढ़ें: Pahalgam Update News: बंकरों की सफाई शुरू, फसल काटी जा रही... बॉर्डर के पास रहने वाले लोगों को सता रहा युद्ध का डर

इसके बाद पुलिस ने दरभंगा के स्थानीय थाने से उनकी पहचान और पृष्ठभूमि की पुष्टि करवाई. जांच में कोई आपत्तिजनक गतिविधि या आतंकवाद से संबंध नहीं पाया गया.

थाना प्रभारी ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद दोनों व्यक्तियों से एक बांड पर हस्ताक्षर करवाए गए और उन्हें रिहा कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि सतर्कता के चलते कार्रवाई की गई थी और आगे भी किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Pahalgam Update: महाराष्ट्र में रह रहे 5,000 पाकिस्तानी नागरिकों में से 1,000 को देश छोड़ने का आदेश

पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच NIA करेगी
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी है. गृह मंत्रालय (MHA) ने इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. इसके बाद एनआईए इस मामले में औपचारिक रूप से केस दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू करेगी.

एनआईए की टीम पहले से ही पहलगाम में मौजूद थी और हमले के बाद घटनास्थल का निरीक्षण कर चुकी है. एजेंसी की फॉरेंसिक टीम भी मौके से सबूत जुटाने में लगी हुई है. जांच एजेंसी अब स्थानीय पुलिस से केस डायरी, एफआईआर और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में लेगी ताकि जांच को आगे बढ़ाया जा सके.

गौरतलब है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे देश की प्रमुख आतंकवाद-निरोधक एजेंसी को सौंपने का निर्णय लिया गया है. एनआईए हमले की साजिश, इसमें शामिल आतंकी संगठनों की भूमिका और संभावित स्लीपर सेल्स की जांच सहित सभी पहलुओं की गहनता से पड़ताल करेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement