ओडिशा: पुरी में जगन्नाथ मंदिर के सामने पुजारी के बेटे की गोली मारकर हत्या

पुजारी के बेटे की हत्या के मामले में SP कंवर विशाल सिंह ने कहा कि मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया गया है. शुरुआती जांच में हत्या के पीछे व्यक्तिगत दुश्मनी लग रही है. आगे की जांच की जारी है. 

Advertisement
जगन्नाथ मंदिर के सामने मारी गोली (ANI) जगन्नाथ मंदिर के सामने मारी गोली (ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST
  • मुख्य आरोपी हिरासत में लिया गया
  • व्यक्तिगत दुश्मनी में हत्या की आशंका

ओडिशा के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर के सामने पुजारी के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना देर रात की है. वारदात के बाद हालात तनावपूर्ण है. वहीं, पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे व्यक्तिगत दुश्मनी हो सकती है. 

इधर, पुजारी के बेटे की हत्या के मामले में SP कंवर विशाल सिंह ने कहा कि मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया गया है. शुरुआती जांच में हत्या के पीछे व्यक्तिगत दुश्मनी लग रही है. आगे की जांच की जारी है. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक की पहचान तीर्थ नगरी हरचंदी तालुचा शाही के एक मंदिर के पुजारी के बेटे शिवराम पात्रा के रूप में हुई है. जगन्नाथ मंदिर के सिंह द्वार (मुख्य द्वार) से महज 20 मीटर की दूरी पर बाइक सवार दो बदमाशों ने शिवराम पात्रा पर फायरिंग की थी, जिसमें उनकी जान चली गई. 

बीते महीने जगन्नाथ मंदिर में मिट्टी के करीब 40 चूल्हों को टूटी हुई अवस्था में पाया गया था. इन चूल्हों का इस्तेमाल ‘महाप्रसाद’ बनाने में किया जाता था, जिसका भोग भगवान को ‘रोस घर’ (रसोई घर) में लगाया जाता है. ये मामला काफी चर्चाओं में था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement