प्रॉपर्टी के लिए छोटा भाई बना कसाई, दो बच्चों समेत परिवार के 4 लोगों को उतारा मौत के घाट

ओडिशा के बरगढ़ में संपत्ति विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई, भाभी और उनके दो बच्चों की बेरहमी से हत्या कर डाली. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां आ पहुंचे. उन्हें देखते ही आरोपी वहां से फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया. मामले में जांच जारी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.

aajtak.in

  • बरगढ़,
  • 24 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST

ओडिशा के बरगढ़ जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, भतली थाना क्षेत्र में एक शख्स ने अपने ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर डाली. वो भी सिर्फ संपत्ति विवाद के चलते. मामला झिकीझीकी गांव का है.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी सोमवार देर रात बड़े भाई के घर अचानक से घुस आया. वहां उसने धारदार हथियार से 46 वर्षीय गुरुदेव बैग, उनकी 35 वर्षीय पत्नी सिबागरी और दो बच्चे 15 वर्षीय चुड़ामाई एवं 10 वर्षीय श्रावणी की बेरहमी से हत्या कर दी.

Advertisement

चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां आ पहुंचे. उन्हें देखते ही आरोपी मौके से फरार हो गया. फौरन पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ में पता चला कि परिवार के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. इसी को लेकर उसने परिवार की हत्या कर डाली.

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी.

प्रेमी संग मिलकर महिला ने की पति की हत्या
इससे पहले गंजाम जिले में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी थी. मामला बेगुनियापाड़ा इलाके के अंगरगांव गांव का है. जानकारी के मुताबिक, महिला सुदेशना दास ने अपने पति गरीबा दास को मारने की साजिश रची थी.

Advertisement

घटना से पहले उसने प्रेमी संतोष से फोन पर लंबी बातचीत की. इसके बाद आरोपी ने कथित तौर पर गरीबा को अपने खेत में एक कुएं में धकेल कर और उस पर एक बड़ा पत्थर फेंक कर मार डाला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement