Alwar: अस्पताल के ICU में महिला से अश्लील हरकत और रेप, आरोपी कंपाउंडर गिरफ्तार

अलवर के शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने हरीश हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में कंपाउंडर चिराग यादव को गिरफ्तार किया है. महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है. इसके अलावा उसके साथ छेड़खानी और अश्लीलता की गई. पुलिस का कहना है कि मामले जांच की जा रही है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

संतोष शर्मा

  • अलवर,
  • 27 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

राजस्थान के अलवर में एक हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती 24 साल की महिला से रेप करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि महिला ICU बेड पर लेटी हुई थी. तभी कंपाउंडर चिराग यादव आया और उसने उसके साथ अश्लील हरकत की. इसके बाद नशीला इंजेक्शन लगाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने आरोपी कंपाउंडर को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बड़ौदा मेव थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली 24 साल की महिला सोमवार दोहपर 2 बजे के करीब अस्पताल में भर्ती हुई थी. महिला को फेफड़ो में इंफेक्शन था और उसका ईलाज आईसीयू में चल रहा था. सोमवार रात वह ICU बेड पर लेटी हुई थी, तभी आरोपी कंपाउंडर चिराग यादव आया और उसने उसके साथ अश्लील हरकत की.

ये भी पढें- पत्नी की गैरमौजूदगी में महिला रिश्तेदार से करता था रेप, पीड़िता के गर्भवती होने पर ऐसे खुला राज

अस्पताल के कर्मचारियों और प्रबंधन पर धमकाने का आरोप

इसके बाद नशीला इंजेक्शन लगाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने अस्पताल के कर्मचारियों और प्रबंधन पर धमकाने का भी आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. आरोपी कंपाउंडर चिराग यादव महिला के बेड के चारो ओर पर्दे लगाता हुआ दिखाई दे रहा है. पुलिस का कहना है कि मामले जांच की जा रही है.

Advertisement

मामले में थाना प्रभारी ने कही ये बात

शिवाजी पार्क थाना प्रभारी राजपाल चौधरी ने बताया कि थाना इलाके क्षेत्र में स्थित हरीश हॉस्पिटल के ICU में भर्ती महिला से दुष्कर्म करने का मंगलवार दोपहर में मामला दर्ज हुआ था. महिला ने आरोप लगाया था कि आरोपी ने उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है. इसके अलावा उसके साथ छेड़खानी और अश्लीलता की गई है. रेप और छेड़खानी के आरोप में पुलिस ने आरोपी चिराग यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच में जुटी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement