नोएडा में 32 बिल्डरों की 300 करोड़ की संपत्ति क्यों हुई जब्त? जानें क्या है पूरा मामला

नोएडा जिला प्रशासन ने डिफॉल्टर बिल्डरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने जिले के 32 बिल्डरों की 300 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है. इन संपत्ति को अब ऑनलाइन नीलाम किया जाएगा.

Advertisement
प्रशासन ने 32 बिल्डरों के खिलाफ ये कार्रवाई की है (फाइल फोटो) प्रशासन ने 32 बिल्डरों के खिलाफ ये कार्रवाई की है (फाइल फोटो)

तनसीम हैदर

  • नोएडा,
  • 30 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST
  • 32 बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई
  • संपत्तियों की नीलामी की जाएगी

नोएडा प्रशासन ने डिफॉल्टर बिल्डरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने 32 डिफॉल्टर बिल्डरों की करीब 300 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया है. इन संपत्तियों को अब नीलामी की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, संपत्ति नीलामी की प्रक्रिया अगले महीने से शुरू होगी. 

जिला प्रशासन ने रेरा के आदेशों का पालन न करने पर ये कार्रवाई की है. डीएम सुहास एलवाई ने बताया कि कार्रवाई की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. सरकार को भी इसकी जानकारी दे दी गई है. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि रेरा ने फ्लैट खरीदारों को उनका पैसा वापस लौटाने औऱ घरों पर कब्जा देने का आदेश दिया था, लेकिन बिल्डर इसकी लगातार अनदेखी कर रहे थे और अमल में नहीं ला रहे थे. ऐसे में 32 बिल्डरों पर करीब 1000 आदेश लंबित हैं. अब इन डिफॉल्टरों पर जिला प्रशासन सख्ती कर रहा है. इन प्रॉपर्टी की अगले महीने ऑनलाइन नीलामी की जाएगी.

गौतमबुद्ध नगर की अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विनीता श्रीवास्तव ने बताया कि बिल्डरों की जो प्रॉपर्टी जब्त की गई हैं, उनमें 162 फ्लैट, 6 भूखंड, 5 दुकान और 28 लग्जरी विला शामिल हैं.

गुरुग्राम: लाखों का फ्लैट छोड़ गाड़ियों में रात क्यों गुजार रहे हैं लोग, 700 परिवार मुसीबत में

किन बिल्डरों पर की गई कार्रवाईः
- अंतरिक्ष बिल्डर के 2 फ्लैट 
- केलटेक इंफ्रा के 7 फ्लैट 
- रुद्र बिल्डवेल होम्स के 8 फ्लैट 
- बुलंद बिल्डटेक रियलटर्स के 9 फ्लैट 
- सुपर सिटी डेवलपर्स के 3 फ्लैट 
- कॉसमॉस इंफ्रा एस्टेट के 47 फ्लैट 
- यूनिबेरा डेवलपर्स का 1 फ्लैट 
- जैग्वार इंफ्रा का 1 फ्लैट 
- इंवेस्टर क्लीनिक का 1 फ्लैट 
- आरजी रेजीडेंसी के 2 फ्लैट 
- सुपरटेक के 28 विला 
- मॉर्फियस डेवलपर्स के 6 फ्लैट 
- मैस्कॉट होम्स के 7 फ्लैट 
- लॉजिक्स सिटी डेवलपर्स के 11 फ्लैट 
- सनवर्ड रेजीडेंसी के 9 फ्लैट 
- हैबीटेक इंफ्रास्ट्रक्चर का 1 फ्लैट 
- गायत्री हॉस्पिटेलिटी एंड रियलकॉन के 23 फ्लैट 
- न्यूटेक प्रमोटर एंड डेवलपर्स के 3 फ्लैट 
- अजनारा इंडिया के 8 फ्लैट 
- रेडिकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर एंड हाउसिंग के 5 
- डिलीगेंट बिल्डर्स का 1 फ्लैट 

Advertisement

इनके अलावा सनवर्ड सिटी, न्यूटेक प्रमोटर्स एंड डेवलपर्स, सिक्का इंफ्रास्ट्रक्चर, जयदेव इंफ्राटेक, वोकेशनल एजुकेशन फाउंडेशन, मिस्ट डायरेक्ट, ग्रेड वेनिस, ग्रीन व्यू टू, आल्टिमेट इंफ्रोविजन, ग्रीन बे इंफ्रास्ट्रक्चर बिल्डर शामिल हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement