Gurugram: 17 पब बार में परोसा जा रहा हुक्का के नाम पर निकोटिन और गांजा, केस दर्ज

पुलिस ने 17 रेस्टोरेंट पब बार क्लब पर रेड के दौरान प्रतिबंधित मेडिसिन, हुक्का, तंबाकू, गांजा इत्यादि मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं. बिग बॉयज लॉन्ज, मिनिस्ट्री ऑफ बीयर (MOB), लॉस्ट लेमन क्लब, शोल्ट क्लब आदि से गांजा, प्रतिबंधित मेडिसिन, हुक्के, चिलम, विभिन्न फ्लेवर के नाम पर परोसा जा रहा मादक पदार्थ बरामद किया गया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.

नीरज वशिष्ठ

  • गुरुग्राम,
  • 27 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST

अगर आप भी पब बार मे फ्लेवर्ड हुक्का पीने के शौकीन हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है. गुरुग्राम के "सेक्टर 29 के पब बार में फ्लेवर्ड हुक्के के नाम पर निकोटिन और मादक प्रदार्थ परोसा जा रहा था. गुरुग्राम पुलिस ने ऐसी ही गंभीर शिकायतों के चलते 17 पब बार रेस्तरां क्लब पर दबिश दी. 

रेड के दौरान पब बार में फ्लेवर्ड हुक्के के नाम पर ग्राहकों को निकोटिन, गांजा और प्रतिबंधित दवाओं मादक पदार्थों को परोसा जा रहा था. एसीपी ईस्ट डॉक्टर कविता की मानें तो रेड के दौरान पब बार रेस्तरां और क्लब से निकोटिन और अन्य प्रतिबंधित मादक प्रदार्थ को जब्त किया गया है.

Advertisement

दो पब बार संचालक गिरफ्तार, मामले की जांच शुरू 

दरअसल, पुलिस को शिकायतें मिल रही थीं कि सेक्टर 29 के इन पब बार रेस्तरां और क्लब में हुक्का बार के नाम पर प्रतिबंधित मादक पदार्थों को परोसा जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस के खुफिया तंत्र को यहां एक्टिव किया गया. खुफिया विभाग की सूचना पर "बिग बॉयज लॉन्ज, मिनिस्ट्री ऑफ बीयर (MOB), लॉस्ट लेमन क्लब, शोल्ट क्लब आदि पर रेड मारी गई. 

यहां से गांजा, प्रतिबंधित मेडिसिन, हुक्के, चिलम आदि रेड के बाद बरामद किए गए. मादक पदार्थों के साथ 10 पैकेट निकोटिन बरामद करने के साथ ही दो पब बार संचालकों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. 

CASA DANZA पब में मिली थी हेरोइन और कोकीन 

बताते चलें कि 28 जनवरी की रात CASA DANZA पब बार में पुलिस ने रेड की थी. इस दौरान वहां से भारी मात्रा में हेरोइन, कोकीन, अफीम, MDMA और गांजा आदि मादक प्रदार्थ बरामद किया गया था. मगर, तब से लेकर अभी तक मामले को न केवल ठंडे बस्ते में डाल दिया गया.

Advertisement

पुलिस ने पब में मौजूद 288 युवक-युवतियों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे थे, लेकिन उसके बाद से अब तक किसी को न तो गिरफ्तार किया गया और न ही सैंपल्स की रिपोर्ट सार्वजनिक की गई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement