मैट्रिमोनियल साइट पर मुलाकात, होटल में बुलाकर किया रेप... सिंगापुर में रहने वाले आरोपी ने वीडियो भी बना लिए

मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती करने के बाद सिंगापुर में रहने वाले एक व्यक्ति ने नवी मुंबई की महिला को मिलने के लिए बुलाया. इसके बाद उसने कई बार महिला के साथ रेप किया. पुलिस ने बताया कि महिला ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
मैट्रिमोनियल साइट पर मुलाकात के बाद किया रेप. (Representational image) मैट्रिमोनियल साइट पर मुलाकात के बाद किया रेप. (Representational image)

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 05 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में 33 साल की महिला के साथ सिंगापुर में रहने वाले एक व्यक्ति ने मैट्रिमोनियल साइट पर संपर्क किया. इसके बाद उसने शादी का झांसा देकर कई जगहों पर महिला को मिलने के लिए बुलाया, जहां उसके साथ रेप किया. महिला ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, नवी मुंबई की रहने वाली 33 साल की महिला ने मैट्रिमोनियल साइट पर सिंगापुर के एक व्यक्ति को देखा था. इसके बाद दोनों ने शादी को लेकर संपर्क किया. सिंगापुर में रहने वाले आरोपी ने महिला से शादी की बात कही और कई जगहों पर मिलने के लिए बुलाया.

महिला ने शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपी ने दिसंबर 2020 से मार्च 2023 के बीच नवी मुंबई, मुंबई और सिंगापुर के लॉज और होटलों में उसे मिलने के लिए बुलाया, जहां उसके साथ कई बार रेप किया गया.

आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो भी बनाए

पुलिस का कहना है कि आरोपी से महिला का संपर्क एक मैट्रिमोनियल साइट पर हुआ था. आरोपी ने उससे शादी करने का वादा किया. इसी को लेकर उसने अलग-अलग जगहों पर मिलने के लिए बुलाया था. 

आरोपी ने कथित तौर पर महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें भी ले लीं और वीडियो भी बना लिया. पुलिस ने कहा कि फिलहाल इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. आगे की जांच की जा रही है. (एजेंसी)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement