नागपुर: जेल में ड्रेस कोड फॉलो किए बिना घूम रहा था कैदी, जेलर ने पूछा तो कर दिया हमला

महाराष्ट्र की नागपुर सेंट्रल जेल में सामान्य कपड़े पहनकर टहल रहे एक कैदी को टोकना जेलर को भारी पड़ गया. रेप के मामले में बंद कैदी को ये इतना नागवार गुजरा कि उसने जेल के भीतर ही जेलर पर हमला बोल दिया. नागपुर के धनतोली थाने की पुलिस ने इसे लेकर कैदी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
नागपुर सेंट्रल जेल (फाइल फोटोः आजतक) नागपुर सेंट्रल जेल (फाइल फोटोः आजतक)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 24 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST

महाराष्ट्र के नागपुर में कैदी के जेलर पर हमला करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इसे लेकर आरोपी कैदी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने घटना की पुष्टि की है. आरोपी कैदी रेप के मामले में बंद है. उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत धनतोली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisement

बताया जाता है कि नागपुर सेंट्रल जेल में तैनात जेलर 54 साल के वामन निमजे ड्यूटी पर थे. वे जेल में अपनी ड्यूटी पर तैनात थे. इसी बीच एक कैदी सामान्य कपड़ों में टहलता नजर आया. जेलर वामन निमजे ने ये देखकर कैदी को बुलाया और जेल के ड्रेस कोड के मुताबिक कपड़े ना पहनकर सामान्य कपड़ों में टहलने पर सवाल कर दिया.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जेलर वामन निमजे के इतना पूछते ही कैदी भड़क गया. कैदी ने जेलर वामन निमजे पर ही हमला बोल दिया. पुलिस के मुताबिक जेलर वामन निमजे की शिकायत पर आरोपी कैदी के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है.

बताया जाता है कि जेलर पर हमले का आरोपी नागपुर सेंट्रल जेल में रेप के एक मामले में बंद है. 30 साल के रेप आरोपी कैदी को लेकर अधिक जानकारी सामने नहीं आई है. गौरतलब है कि नागपुर सेंट्रल जेल की गिनती महाराष्ट्र की सबसे सुरक्षित और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था वाली जेलों की सूची में की जाती है.

Advertisement

नागपुर सेंट्रल जेल में ही एक कैदी के जेलर पर हमला बोल देने के बाद जेल के भीतर की व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. जेल अधिकारियों के साथ ही जेल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों तक में घटना के बाद हड़कंप मच गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement